pathum nissanka stats: जानें श्रीलंकाई बल्लेबाज के लिए कैसा रहा एशिया कप 2025
pathum nissanka stats: पथुम निसांका अब श्रीलंका की बैटिंग का अहम हिस्सा बन चुके हैं, उन्होंने पिछले चंद सालों में जिस तरह से खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित किया है, वो काबिले तारीफ है। खासकर टी-20 प्रारूप में उनका हालिया प्रदर्शन यह दिखाता है कि वो श्रीलंकाई टीम की भविष्य की बड़ी ताकत बन सकते हैं।
जानें कब किया था नेशनल टीम डेब्यू (when nissanka debut)
निसांका के लिए क्रिकेट की शुरुआत आसान नहीं रही। 2021 में उन्होंने एक साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 में debut किया। हालांकि, सीमित ओवरों के क्रिकेट में निसांका का आरंभ कुछ खास नहीं था। शुरुआती वनडे मुकाबलों में वो अक्सर सस्ते में पवेलियन लौटते रहे, जिससे कई लोगों को संदेह हुआ कि क्या वो इस फॉर्मेट के लिए फिट हैं।
ये भी पढ़ें- Most runs against Pakistan in T20I: सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
मगर ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध गॉल में खेली गई 75 रनों की जिम्मेदार पारी ने उनके आत्मविश्वास को नया मोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ऐसे बनाया नाम
2022 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला गया वनडे मैच pathum nissanka के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाते हुए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। यही नहीं, 2023 के विश्व कप क्वालीफायर में उन्होंने ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ जैसी टीमों के विरुद्ध लगातार दो शतक जड़कर श्रीलंका की बैटिंग को मजबूती दी।
हालांकि ये दोनों विरोधी टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं, मगर निसांका ने यह जरूर दिखा दिया कि बड़े मंचों पर रन बनाना उन्हें आता है।
एशिया कप 2025 में निसांका का प्रदर्शन (pathum nissanka record)
एशिया कप 2025 के टी-20 मुकाबलों में पथुम निसांका का फॉर्म उतार-चढ़ाव भरा रहा। उन्होंने कुछ मैचों में शानदार बैटिंग करते हुए अपनी क्लास दिखाई, जबकि कुछ मुकाबलों में जल्दी आउट हो गए। हॉन्गकॉन्ग के विरुद्ध उन्होंने 68 रन की तेज़तर्रार पारी खेली।
ये भी पढ़ें- Who is Mahika Sharma: हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड बनने की अफवाहें तेज़
वहीं बांग्लादेश के विरुद्ध 22 रन बनाए। हालांकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसी टीमों के विरुद्ध उनका बल्ला नहीं चला और वे क्रमशः 8 और 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मगर जो पारी सबसे ज़्यादा चर्चा में रही, वो थी भारत के विरुद्ध खेली गई 107 रन की जबरदस्त शतकीय पारी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में रन बनाकर सबको प्रभावित किया।
इन stats से साफ ज़ाहिर होता है कि जब pathum nissanka लय में होते हैं, तो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।

