बिज़नेसहोम

31 दिसंबर की आधी रात से बदल जाएगा आधार, जानिए कहीं ये बदलाव आपको परेशान ना कर दे

Adhar Card New Rule 2025: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के सबसे जरूरी पहचान पत्र यानी ‘आधार’ को लेकर एक नया कदम उठाया है। अगर आप अब भी पुराने आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी के भरोसे बैठे हैं, तो सावधान हो जाइए। 31 दिसंबर 2025 की आधी रात के बाद से आधार से जुड़े नियमों की पूरी तस्वीर बदलने वाली है।

सरकार का यह फैसला न केवल आपकी सुरक्षा के लिए है, बल्कि ये डिजिटल युग में डेटा चोरी रोकने की दिशा में एक बड़ा प्रहार भी है। आइए समझते हैं कि आने वाले दिनों में आपकी जेब में रखा आधार कार्ड किस तरह अलग दिखने वाला है।

नया डिज़ाइन: न नाम दिखेगा न नंबर

UIDAI ने 1 दिसंबर 2025 से आधार के एक बिल्कुल नए स्वरूप को हरी झंडी दे दी है। यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है कि नए आधार कार्ड पर अब आपका नाम या आधार नंबर छपा हुआ नहीं होगा। इस नए कार्ड में सिर्फ आपकी फोटो और एक सुरक्षित ‘QR कोड’ मौजूद रहेगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आपका कार्ड कहीं गिर जाए या उसकी फोटोकॉपी किसी अनजान व्यक्ति के पास पहुँच जाए, तो भी वह आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। सारा डेटा उस QR कोड के भीतर सुरक्षित होगा जिसे केवल अधिकृत मशीनें ही पढ़ सकेंगी। हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके पास मौजूद पुराने कार्ड फिलहाल मान्य रहेंगे लेकिन भविष्य इसी नए ‘डिजिटल फर्स्ट’ कार्ड का है।

फोटोकॉपी का जमाना खत्म, डिजिटल वेरिफिकेशन का आगाज

अक्सर हम किसी भी काम के लिए आधार की फोटोकॉपी थमा देते हैं, जो डेटा लीक होने का सबसे बड़ा कारण बनता है। UIDAI अब फिजिकल कॉपी के चलन को खत्म करना चाहता है। अब जोर इस बात पर है कि आप पहचान साबित करने के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग या ‘मार्क्ड आधार’ (जिसमें नंबर छिपे होते हैं) का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा, सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरा दिखाकर पहचान प्रमाणित करने की प्रक्रिया को कानूनी मान्यता दे दी है। अब बैंकों और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको अंगूठे के निशान या ओटीपी के साथ-साथ फेस रिकॉग्निशन की सुविधा भी मिलेगी। यह तरीका न केवल तेज है बल्कि फ्रॉड से बचने में भी बेहद कारगर साबित होगा।

पैन कार्ड हो सकता है बेकार

इस पूरी हलचल के बीच सबसे जरूरी बात पैन-आधार लिंकिंग की है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 पैन कार्ड को आधार से जोड़ने का आखिरी मौका है। यदि आप इसमें चूक गए तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड महज एक प्लास्टिक का टुकड़ा रह जाएगा। पैन को आधार से लिंक ना कराने पर जुर्मान भी देना पड़ सकता है।  समय सीमा के बाद लिंक करने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगता है।

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान; अब हर भारतीय के पास होगा अपना बीमा, जानें 10 बड़े फायदे

पैन निष्क्रिय होने का मतलब है कि आप न तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर पाएंगे और न ही बैंक से जुड़े बड़े लेनदेन कर सकेंगे। इसके साथ ही, जिन लोगों के आधार कार्ड को बने 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, उन्हें अपने दस्तावेज़ अपडेट कराना अनिवार्य होगा ताकि उनकी डिजिटल पहचान सक्रिय बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *