Akhilesh Yadav का नया चुनावी एजेंडा, कहा सत्ता मिली तो इन क्षेत्रों में लाएंगे क्रांति
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख Akhilesh Yadav ने 2027 के विधानसभा चुनावों (2027 UP elections) को ध्यान में रखते हुए एक अहम घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर उन्हें उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो वे पुलिस विभाग में महिलाओं की भर्ती के लिए पूरी तरह से नई संरचना तैयार करेंगे। यह आश्वासन उन्होंने रविवार को सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया जहां पार्टी सांसद डिंपल यादव और अन्य महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थीं।
अखिलेश ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय हालात पर भी बात की विशेष रूप से ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध पर टिप्पणी की (India role Iran Israel war)। उनका मानना है कि भारत को विदेशों में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- क्या 2027 में यूपी की सत्ता अखिलेश के हाथ, लोकसभा नतीजे कह रहे हैं हां
उन्होंने चेतावनी दी ((Akhilesh foreign policy statement)) कि यदि भारत संकट के समय अपने मित्र देशों का साथ नहीं देगा तो यह उसकी खुद की विदेश नीति के प्रति भरोसे को कमजोर करेगा ।
पार्टी की आर्थिक योजनाओं पर भी उन्होंने अपनी सोच व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार जेपीएनआईसी (JPNIC) नामक सरकारी फर्म को निजी हाथों में देना चाहे तो उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी (JPNIC privatization SP stand)। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने एलडीए (LDA) के उपाध्यक्ष को इस मुद्दे पर लिखित में कार्यवाही करने को कहा है।
साथ ही उन्होंने अपने पार्टी के सफाई अभियान का जिक्र करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया (Akhilesh attack on BJP)। उन्होंने भाजपा द्वारा मंदिरों के दान धन पर कथित कब्जे की आलोचना की (BJP temple donation controversy) और कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में उनकी कार्यशैली ने कहीं अधिक मंदिरों को नुकसान पहुंचाया है। वाराणसी में ऐतिहासिक मंदिरों के विनाश का हवाला देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जबकि वे पूरी दुनिया की भवानी पुरातात्विक धरोहरें संरक्षित रख रही हैं भारत में इस तरह की तहरीब दिखाई नहीं दे रही।
नया एजेंडा क्या
2027 के चुनाव घोषणापत्र में महिला पुलिस भर्ती की व्यापक संरचना (SP 2027 election agenda, Akhilesh 2027 manifesto highlights, SP new recruitment policy)।
विदेश नीति में सक्रिय नागरिक बचाव को प्राथमिकता (Akhilesh foreign policy statement)।
सरकारी संपत्तियों की बिक्री पर स्पष्ट विरोध लेकिन खरीद की इच्छा (JPNIC privatization SP stand)।
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग (heritage protection India, temple heritage issue India)।
प्रदेश के व्यापक विकास के लिए योजना (SP development plan 2027)।
अखिलेश ने अंत में कहा कि समय आने पर सपा इन प्रस्तावों को प्राथमिकता से लागू करेगी और प्रदेश व देश के विकास में यह उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा (Uttar Pradesh political news, SP vs BJP 2027 elections)।
Pingback: AAP ने BJP के गढ़ में लगाई सेंध, उपचुनाव में मिली शानदार जीत की 5 वजहें जानें
Pingback: एक और यूपी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की संभावना