पॉलिटिक्स

akhilesh yadav press conference: सैफई में अखिलेश की पत्रकार वार्ता, 5 बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

akhilesh yadav press conference: सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद यहां से 5 किमी दूर भाला सईया गांव पहुंचे। फिर पैदल ही वायुसेना में तैनात श्याम के घर पहुंचे। श्याम के बेटे को जन्मदिन की बधाई दी। यहां से निकलकर आधे घंटे तक पैदल ही गांव में घूमे। यहां गलियों में लोगों से बातचीत की,उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर सेल्फी भी ली। गांव में मौजूद लड़कियों ने अखिलेश से हाथ जोड़कर नमस्ते किया। अखिलेश लोगों से बात कर ही रहे थे, तभी एक महिला ने झुककर उनके पांव छू लिए। अखिलेश ने लोगों से बात कर पीडीए का नारा दिया। बोले-2027 का विधानसभा चुनाव जनता का होगा। इसके बाद वह लखनऊ लौट गए।

पत्रकारों से वार्ता की क्रम में अखिलेश ने पांच बड़ी बातें कहीं वह आप भी पढ़िए (akhilesh yadav press conference)

बीजेपी हटेगी,तभी महंगाई घटेगी,सैफई में अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। कहा जब बीजेपी जाएगी तभी लोकतंत्र बचेगा, संविधान सुरक्षित रहेगा और आरक्षण कायम रहेगा। बीजेपी के हटने पर ही महंगाई घटेगी,गरीबों को इलाज मिलेगा। बिजली, नौकरी मिलेगी और सड़कों के गड्ढे भी भरेंगे। सचमुच आजादी चाहिए,तो सबसे पहले बीजेपी को हटाना होगा। डीएपी में ‘पीडीए’ शब्द,इसलिए किसानों को खाद नहीं किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर भी अखिलेश ने व्यंग्य किया।

उन्होंने ( akhilesh yadav press conference) कहा डीएपी में ‘पीडीए’ शब्द आता है, इसलिए किसानों को खाद ही नहीं मिल रही। प्रदेश में सबसे ज्यादा पीडीए के लोग ही खेती करते हैं। गांव के गरीब किसान मेहनत कर कमा रहे। लेकिन,किसानों के लिए न खाद है न कीटनाशक जब फसल तैयार हो जाती है,तो किसानों को सही दाम नहीं मिलता। बाढ़ से जो नुकसान हुआ,उसका भी बीजेपी भरपाई नहीं करती। इस सरकार के रहते किसानों की आय दोगुनी नहीं होगी। बल्कि,सरकार किसान की जेब से पैसा निकाल लेगी।

बीजेपी वाले ऊपर से स्वदेशी,मन से विदेशी जीएसटी के हालिया बदलाव पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि यह पूरी तरह दिखावटी फैसला है। सवाल यह है कि अब तक जीएसटी से फायदा किसे हुआ? गरीब और मध्यम वर्ग को तो कोई राहत नहीं मिली। स्लैब कम करने से न मुनाफाखोरी रुकेगी और न महंगाई कम होगी। आम लोगों को इससे कोई फायदा नहीं होगा। न तो बिस्कुट कंपनी पैकेट बड़ा करने वाली है और न ही साबुन-शैंपू के पैकेट बड़े होने वाले हैं। जिन कंपनियों को मुनाफाखोरी की आदत लग गई हो,वो कम करने वाली नहीं। स्वदेशी का नारा खत्म हो गया। बीजेपी के लोग ऊपर से स्वदेशी, लेकिन मन से विदेशी हैं।

ये भी पढ़ें- आने वाले महीनों में देश में राजनीतिक बदलाव, ‘हाइड्रोजन बम’ का क्या मतलब है; 2 नेताओं के बड़े दावे

बीजेपी नेताओं के मुंह पर टैरिफ लगा अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया है, जिससे देश को नुकसान हुआ। अमेरिका ने सामान पर टैरिफ नहीं लगाया, बीजेपी नेताओं के मुंह पर टैरिफ लगा दिया। आप उनसे सवाल नहीं कर सकते। भदोही का कारपेट, मुरादाबाद का ब्रास एक्सपोर्ट,मेरठ,सहारनपुर सबके एक्सपोर्ट पर पाबंदी लग गई है। टैरिफ लगने से छोटे व्यापारियों को ही नुकसान हो रहा है। कारीगरों को नुकसान हो रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा। अमेरिका अगर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है,तो हमें अपनी अर्थव्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए।

गड्ढा मुक्त सड़कें सिर्फ कागजों में अखिलेश ने कहा प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कें सिर्फ कागजों में हैं। सरकार ने सड़कों पर ऐसे गड्ढे बनवाए हैं कि मानो कूदने के लिए तैयार किए गए हों। आगरा-लखनऊ जैसे एक्सप्रेस-वे बनने चले थे, लेकिन उनमें गड्ढे ही गड्ढे हैं। इकाना स्टेडियम में सीएम जैसे जाते हैं, जनता भाग जाती है। वहीं,सैफई का न तो स्टेडियम बनवा रहे और न ही मैच करा रहे। खुद तो कोई स्टेडियम बनवाया नहीं, जो हमने बनवाया वहां से जनता इन्हें देखते ही भाग जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *