इकोनॉमी एंड बिजनेसइंटरनेटइंडियाएजुकेशनएम्प्लॉयमेंटजॉब्स एंड करियर न्यूज

BHU Admission 2025: CUET UG Result जारी, जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

देशभर के लाखों छात्रों को आखिरकार उस घड़ी का इंतज़ार खत्म हो गया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA Result) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के परिणाम जारी कर दिए। इसके फौरन बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU Admission 2025) ने भी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले (Undergraduate Admission Process) की तैयारी तेज कर दी है।

इस बार बीएचयू (BHU Admission 2025) में करीब 8600 सीटों पर एडमिशन होगा जो कि बीते सत्र की तुलना में 60 सीट ज्यादा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि 12 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है जिसके लिए ‘समर्थ पोर्टल’ (Samarth Portal) का इस्तेमाल किया जाएगा। छात्रों को अपनी पसंद के कोर्स (BHU Course Selection) चुनने के लिए लगभग 15 दिन का वक्त मिलेगा। (Admission Updates)

दूसरे ढंग से होगा सीट आवंटन, छात्रों की उलझनें होंगी कम

बीते वर्षों की तुलना में इस बार एडमिशन प्रक्रिया (University Admission Process) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब प्रमुख (Major Minor Subjects) और गौण विषयों का आवंटन (BHU Seat Allotment) एक साथ किया जाएगा। इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई की योजना पहले से स्पष्ट करने में मदद मिलेगी और बार-बार बदलाव के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़े- छात्रों को 5 सालों तक मिलेगा दो हजार रुपए महीना, तुरंत भरे ये फॉर्म

इस नई व्यवस्था को विश्वविद्यालय के सात प्रमुख संकायों में लागू किया जाएगा जिनमें कला, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, विज्ञान, वाणिज्य, संगीत व नाट्य कला और दृश्य कला शामिल हैं। (Higher Education India)

हालांकि चिकित्सा विज्ञान, विधि, कृषि और शिक्षा संकाय को इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है। इन संकायों में केवल मेजर विषयों का ही आवंटन होगा क्योंकि ये विभाग अभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परिधि में नहीं आते।

पीजी दाखिले की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में

स्नातकोत्तर कोर्स (Postgraduate Admission) में एडमिशन को लेकर भी बीएचयू (BHU PG Admission) में गतिविधियां तेज हैं। करीब तीन हजार उम्मीदवारों का समूह साक्षात्कार पूरा हो चुका है और अब 12 जुलाई तक पीजी कोर्स की मेरिट लिस्ट (BHU PG Merit List) जारी होने की संभावना है। कुल 27 विषयों के लिए 5034 छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें- कट गया गलत चालान; ऐसे करें कैंसिल, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

इस बीच विदेशी छात्रों के लिए भी दाखिले (Foreign Student Admission) की प्रक्रिया जारी है और अब तक 1000 से अधिक विदेशी अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। (Education News)

देशभर के छात्रों के लिए राहत की खबर

CUET UG Result 2025 के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे देशभर के 13 लाख से अधिक छात्रों को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central University) के अलावा कई राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में भी स्नातक कोर्स (Undergraduate Admission Process) में दाखिले की प्रक्रिया होती है।

इस साल परीक्षा में छात्रों की संख्या और भी अधिक रही जिससे यह स्पष्ट है कि यह परीक्षा अब भारत के Higher Education India तंत्र का अहम हिस्सा बन चुकी है।

आगे क्या

विश्वविद्यालय द्वारा अगस्त के पहले सप्ताह में पहला एलॉटमेंट (BHU Seat Allotment) जारी करने की योजना है। कुल चार सामान्य राउंड के अलावा एक मिड-एंट्री और एक स्पॉट राउंड के जरिए मेरिट सूची (University Merit List) जारी करने का प्लान बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *