कमिंस का कहर अधूरा रह गया, बारिश ने छीनी हैदराबाद की जीत
आईपीएल 2025 के इस अहम मुक़ाबले में आसमान से बरसी बारिश ने पैट कमिंस की कातिलाना गेंदबाज़ी पर पानी फेर दिया। रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े।
इस ड्रॉ के साथ दिल्ली कैपिटल्स के अब कुल 13 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पाँचवें स्थान पर काबिज़ है। ऐसे में दिल्ली की प्लेऑफ़ की उम्मीदें मज़बूती के साथ ज़िंदा हैं। वहीं हैदराबाद के लिए यह नतीजा झटका साबित हुआ है क्योंकि उसके अब 11 मैचों में केवल 7 अंक ही हैं और वह आठवें स्थान पर फंस गई है। बचे हुए तीनों मैच जीतकर भी वो अधिकतम 13 अंक ही हासिल कर सकती हैऔर मौजूदा स्थिति में चार टीमें पहले ही इससे आगे निकल चुकी हैं।
बारिश बनी विलेन, ग्राउंड स्टाफ़ भी बेबस
मुकाबले के दौरान जब बारिश ने दस्तक दी, तो हैदराबाद की जीत की पूरी उम्मीदें बन चुकी थीं। उन्होंने दिल्ली को केवल 133 रनों पर रोक दिया था, जिसमें पैट कमिंस का योगदान बेहद अहम था। हालांकि, बारिश इतनी तेज़ थी कि मैदान पर बिछाए गए कवर के नीचे भी पानी भर गया। ग्राउंड स्टाफ़ ने पूरे ज़ोर-शोर से मैदान सुखाने की कोशिश की, मगर स्थिति ऐसी नहीं बन पाई कि पांच ओवर का छोटा मैच भी खेला जा सके। अंततः अंपायरों ने मैच रद्द करने का फ़ैसला सुनाया।
कमिंस की गेंदबाज़ी: शुरुआती ओवरों में मचाया कोहराम
पैट कमिंस इस सीज़न में पहली बार पारी की शुरुआत करते नज़र आए, क्योंकि टीम ने मोहम्मद शमी को बाहर बिठाने का चौंकाने वाला फ़ैसला लिया था। कमिंस ने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपने पहले तीन ओवरों में ही दिल्ली की कमर तोड़ दी।
उन्होंने करुण नायर, फाफ डु प्लेसी और अभिषेक पोरेल को आउट किया, वो भी अपने पहले तीन ओवरों की पहली गेंदों पर। ख़ास बात यह रही कि इन तीनों कैचों को विकेटकीपर ईशान किशन ने लपका, जो इस सीज़न में पहली बार हेनरिक क्लासेन की जगह विकेटकीपिंग कर रहे थे।
कमिंस की गेंदबाज़ी में उछाल और धीमा होने की मिली-जुली चालें देखने को मिलीं। उन्होंने इस बार गेंद को आगे रखने के बजाय हार्ड लेंथ पर छह से आठ मीटर के बीच टप्पा रखकर गेंदबाज़ी कीजिससे बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी हुई।
कमिंस का स्पेल: 4 ओवर, 19 रन, 3 विकेट
उन्होंने चार ओवरों में केवल 19 रन दिए और तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। यदि बारिश नहीं होती, तो संभव था कि दिल्ली की टीम और भी सस्ते में सिमट जाती और हैदराबाद जीत की राह पर अग्रसर हो जाता।
प्लेऑफ़ की दौड़ में अब क्या है समीकरण
दिल्ली को अब अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करनी होगी ताकि वह प्लेऑफ़ में बिना किसी गणित के पहुंच सके। वहीं हैदराबाद को केवल जीत नहीं, बल्कि दूसरे टीमों के हारने की दुआ भी करनी होगी।
यह मैच एक बार फिर क्रिकेट के उस अनचाहे मगर वास्तविक पहलू की याद दिलाता हैजहाँ कभी-कभी बारिश नायक को भी खलनायक बना देती है।