क्या आप जानते हैं कहां होती है IAS और IPS की ट्रेनिंग, जानें पूरी जानकारी
भारत की सबसे नामी और कठिन मानी जाने वाली परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) का चयन प्रक्रिया (UPSC Selection Process) हर साल लाखों उम्मीदवारों को आकर्षित करती है मगर इनमें से चुनिंदा ही आईएएस (Indian Administrative Service, IAS Training), आईपीएस (Indian Police Service, IPS Training) या आईएफएस जैसी उच्च सेवा में सफल होते हैं।
ये सफलता उनके कठिन परीक्षा (UPSC Preparation, How to Crack UPSC Exam) और साक्षात्कार (UPSC Interview) में प्रदर्शन पर निर्भर करती है। जो उम्मीदवार UPSC Exam में सफल होते हैं, वे अपनी पसंद और रैंक के अनुसार विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं (Administrative Services) में से किसी एक का चयन करते हैं। आज हम जानेंगे कि जब कोई उम्मीदवार आईपीएस या आईएएस बनता है, तो उसकी ट्रेनिंग किस प्रकार और कहां होती है (Process to become IAS IPS, How to Become a UPSC Officer)।
ये भी पढ़ें-छात्राओं के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही मुफ्त स्कूटी, फटाफट ये फॉर्म भरें
जब कोई अभ्यर्थी UPSC Exam क्लियर कर लेता है और आईपीएस या आईएएस सेवा का चयन करता है, तो सर्वप्रथम उसका प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA Mussoorie, LBSNAA Facilities, UPSC Training Facilities) मसूरी में प्रारंभ होता है। यहां सभी समूह ‘ए’ की केंद्रीय सेवाओं में नए भर्ती अफसरों को तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स (UPSC Foundation Course) दिया जाता है। इस दौरान प्रशासनिक, विधिक और विभिन्न व्यावहारिक विषयों पर बुनियादी शिक्षा दी जाती है। इसके बाद आईएएस और आईपीएस के प्रशिक्षण मार्ग अलग-अलग हो जाते हैं।
IPS Training को चार चरणों में दी जाती है ट्रेनिंग
आईपीएस अफसरों का प्रशिक्षण चार मुख्य चरणों में विभाजित है। फाउंडेशन कोर्स के बाद उन्हें हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, SVPNPA Hyderabad, SVPNPA Training Details, IPS Training Centre, IPS Training Fees) में लगभग 11 माह की कड़ी प्रशिक्षण प्रक्रिया (UPSC Training Process) से गुजरना होता है। इस केंद्र में फिजिकल ट्रेनिंग, कानून, पुलिसिंग तकनीक और नेतृत्व कौशल पर विशेष जोर दिया जाता है ताकि वे ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आईपीएस अफसरों को उनके संबंधित कैडर में नियुक्ति मिलती है।
ये भी पढ़े-कट गया गलत चालान; ऐसे करें कैंसिल, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
वहीं आईएएस अफसरों को IAS Training Centre में ही मानसिक एवं शारीरिक तौर पर प्रशिक्षण (IAS Training) दिया जाता है, जिसमें प्रशासनिक कार्यों, नीति निर्माण और क्षेत्रीय प्रबंधन की तैयारियों पर बल होता है। दोनों ही सेवाओं के प्रशिक्षण केंद्रों में उच्च स्तरीय सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं (UPSC Training Facilities)।
LBSNAA में प्रशिक्षण के दौरान फीस की बात करें तो प्रशिक्षुओं को केवल आवास के लिए नाममात्र शुल्क (UPSC Fees Details, LBSNAA Fees) देना पड़ता है। एकल कमरे का किराया मासिक 350 रुपये है, जबकि यदि दो लोग एक कमरे में रहते हैं तो प्रति व्यक्ति 175 रुपये शुल्क लगता है। इस राशि में बिजली-पानी की सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कुल भोजन का मासिक शुल्क लगभग 10,000 रुपये होता है। प्रशिक्षुओं को हॉस्टल आवास, खेलकूद, जिम, लाइब्रेरी, साइकलिंग और आईटी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं, साथ ही चिकित्सा मदद भी उपलब्ध होती है।