UPSC के नाकाम उम्मीदवारों को भी मिलेगी नौकरी, पोर्टल लांच; जानें कैसे मिलेगा रोजगार
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC failed candidates के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। इस पहल के तहत UPSC rejected candidates job portal के रूप में Pratibha Setu Portal लॉन्च किया गया है। इसका मकसद उन उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है जो UPSC परीक्षा में मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू तक पहुँचने के बाद भी अंतिम चयनित नहीं हो पाए। ये UPSC private sector recruitment में मददगार साबित होगा।
Pratibha Setu Portal क्या है
यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ UPSC mains cleared candidates और अन्य UPSC non-selected aspirants job के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। UPSC Pratibha Setu के जरिए उम्मीदवारों का डेटा विभिन्न कंपनियों के साथ साझा किया जाता है, ताकि वे UPSC job platform for private sector के तहत सीधे भर्ती कर सकें। इस पहल से UPSC candidates को निजी क्षेत्र में नौकरी पाने में सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: फ्री गैस सिलेंडर के लिए E-KYC करें, यहां से जानें पूरी प्रक्रिया
कौन-कौन सी परीक्षाएँ शामिल हैं
इस पोर्टल में निम्न UPSC परीक्षाओं के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं
सिविल सेवा परीक्षा (CSE)
भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoS)
भारतीय आर्थिक सेवा एवं सांख्यिकी सेवा परीक्षा
संयुक्त भूवैज्ञानिक एवं वैज्ञानिक सेवा परीक्षा
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा (CAPF)
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS)
भारतीय रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE)
इन सभी में मुख्य परीक्षा या इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थी UPSC Pratibha Setu registration कर सकते हैं।
कंपनियों के लिए लाभ
इस UPSC employment initiative से कंपनियों को सीधे ऐसे योग्य उम्मीदवारों तक पहुँचने का चांस मिलता है जो UPSC परीक्षा में चयनित न होने के कारण कुछ कमाते धमाते नहीं थे। वर्तमान में Pratibha Setu UPSC benefit के तहत 10,000 से अधिक उम्मीदवारों का डेटा उपलब्ध है, जिनमें से कई ने अपनी प्रोफाइल अपडेट की हुई है।
जानकारी और रजिस्ट्रेशन
Pratibha Setu Portal और UPSC से जुड़ी विस्तृत जानकारी आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इच्छुक कंपनियां भी यहां जाकर UPSC job platform for private sector में रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।