इंटरनेटइंडियालाइफस्टाइलहेल्थहेल्थ एंड हैप्पीनेस

26 की उम्र के बाद हर महिला को कराने चाहिए ये 4 जरूरी टेस्ट

इस समय भारत में कई महिलाएं (Women’s Health) गंभीर बीमारियों का शिकार हैं, जिसकी जानकारी उन्हें लास्ट स्टेज पर मिलती है। जिसके चलते उन बीमारियों का इलाज नहीं हो पाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे (medical tests) के बारे में बताएंगे जो 26 साल की उम्र के ऊपर की हर महिला को (women health checkup) (tests after the age of 26) जरूर कराना चाहिए। यह न केवल (prevention from serious diseases) में मदद करेगा बल्कि महिलाओं में (women health awareness) भी बढ़ाएगा।

महिलाओं के लिए 4 टेस्ट हैं जरूरी (important tests for women)

महिलाओं की लापरवाही के चलते आम बीमारी बड़ी समस्या का रूप ले लेती है। वहीं कई बार ये बीमारियां इलाज करने के योग्य भी नहीं रहती हैं जिससे जान को खतरा हो सकता है। इन दिनों महिलाओं में (ovarian cancer test), (cyst test), (detection of stomach cancer), (thyroid test) और (kidney test) जैसी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। खासकर (breast cancer), (hormonal changes) और (stone problem in women) भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इसलिए 25 साल की उम्र से ऊपर की हर महिला को ये सभी (women medical tests) लगभग हर साल कराना चाहिए ताकि वे अपने (women’s lifestyle) को हेल्दी रख सकें।

ये भी पढ़ें- काम की बात; दूध उबालकर पीना फायदेमंद है या कच्चा, जानें एक्सपर्ट की राय

पहला टेस्ट

(LFT) यानी (liver function test) हर महिला को जरूर कराना चाहिए क्योंकि महिलाओं में सबसे ज्यादा (fatty liver problem) यानी (fatty liver) को देखा जाता है। इस टेस्ट से आप जान पाएंगी कि आपका लिवर सही से काम कर रहा है या नहीं। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो आप समय पर इलाज करवा सकती हैं। इससे गंभीर बीमारी से बचाव (prevention from serious diseases) होता है।

दूसरा टेस्ट

भारत में हर महिला को किडनी से जुड़ा (kidney test) या (kidney function test) लगभग हर 8 महीने बाद जरूर कराना चाहिए। कई महिलाओं को (stone problem in women) यानी किडनी में पथरी की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में किडनी की सेहत (kidney health) के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। नियमित (regular health checkup) से आप भविष्य की बड़ी समस्या को रोक सकती हैं। Women’s Health

तीसरा टेस्ट

यह टेस्ट खासकर महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है। इससे डॉक्टर आसानी से पता लगा सकते हैं कि ओवरी में कैंसर (ovarian cancer test) तो नहीं बन रहा है या कहीं ओवरी में सिस्ट (ovarian cyst test) तो नहीं बन रही। कई बार सिस्ट (cyst test) सही समय पर न पकड़ी जाए तो यह कैंसर का रूप ले सकती है। इसलिए महिलाएं (women should be alert) और समय से ये टेस्ट जरूर कराएं।

चौथा टेस्ट

(CS72.4 test) महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पेट के अंदर बनने वाले कैंसर (detection of stomach cancer) का पता लगाता है। वहीं बात करें (thyroid test) की तो यह बीमारी भी आजकल हर दूसरी महिला में देखी जा रही है। इसलिए (thyroid test) को नजरअंदाज न करें और समय पर टेस्ट कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *