टैकनोलजीबिज़नेस

Flipkart Big Billion Days 2025: नथिंग फोन 3 पर भारी छूट, कीमत आधी से भी कम!

Flipkart Big Billion Days 2025: इस साल दिवाली से पहले फ्लिपकार्ट अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल लेकर आ रहा है और खास तौर पर मोबाइल खरीदने वालों के लिए यह सौदा बेहद फायदे का साबित हो सकता है।

कंपनी ने नथिंग की नई सीरीज़ पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है। चूंकि भारत में नथिंग फोन के यूज़र्स की संख्या निरंतर बढ़ रही है, ऐसे में यह ऑफ़र्स तकनीक प्रेमियों और बजट के हिसाब से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए राहत की खबर माने जा रहे हैं।

नथिंग फोन 3 पर भारी डिस्काउंट (Big Billion Days 2025)

फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल पेज के अनुसार, नथिंग फोन 3 इस बार 34,999 रुपये में (Flipkart Big Billion Days 2025) उपलब्ध होगा। यह कीमत उस लॉन्च प्राइस से लगभग 45,000 रुपये कम है जो कि 79,999 रुपये तय किया गया था। इसका मतलब है कि ज्यादातर यूज़र्स हाई-एंड फीचर्स वाले इस डिवाइस को आधे से भी कम दाम में ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें- मोबाइल की दुनिया में डूबा हर कोई, जानें फोन में सबस ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय

हालांकि अभी के लिए यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर अपनी ओरिजिनल कीमत पर ही दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर, जो ग्राहक इंतजार नहीं करना चाहते, वे अमेज़न से इसे करीब 45,928 रुपये (12GB रैम + 256GB वेरिएंट) में ले सकते हैं। मगर यह ऑफ़र कब तक एक्टिव रहेगा इस पर कोई स्पष्टता नहीं है।

ये भी पढ़ें- आधार में मोबाइल नंबर बदलना है, जानिए सही तरीका और जरूरी बातें

मिड-रेंज मॉडल्स पर भी छूट (Big Billion Days 2025 mobile offers)

कंपनी ने सिर्फ फ्लैगशिप फोन (Big Billion Days 2025 mobile offers) पर ही नहीं, बल्कि मिड-रेंज मॉडल्स 3a और 3a प्रो की कीमतों में कटौती का भी ऐलान किया है।

  • फोन 3a – 20,999 रुपये (लॉन्च प्राइस 24,999 रुपये)
  • फोन 3a प्रो – 24,999 रुपये (लॉन्च प्राइस 29,999 रुपये)
  • इसका सीधा मतलब है कि लोगों को 3a मॉडल पर 4,000 रुपये और प्रो वर्ज़न पर कुल 5,000 रुपये की बचत होगी।

When was Flipkart Big Billions Days 2025?

Flipkart Big Billions Days 2025 की सेल 23 सिंतबर को है। संभावना है कि फ्लिपकार्ट जिन आंकड़ों में छूट दिखा रहा है, उनमें फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी शामिल हों। इसलिए ग्राहकों को यह समझना चाहिए कि सभी कीमतें सेल खत्म होने के बाद स्थायी रूप में उपलब्ध नहीं रहेंगी।

ये भी पढ़ें-tvs orbit er electric scooter हुआ लांच, जानें Ola और Vida से कितना बेहतर

इसके अलावा फ्लिपकार्ट की डील कीमतें अक्सर शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद बदल जाती हैं। बीते वर्षों से ये ट्रेंड देखने को मिला है कि किसी भी लोकप्रिय प्रॉडक्ट की डिस्काउंटेड कीमतें ज्यादा देर तक एक्टिव नहीं रहतीं। इस साल भी ऐसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज करने पर 90 दिनों तक चलेगा मोबाइल, जानें इसकी कीमत कितनी

खरीददारों के लिए सुझाव

टेक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर आप नथिंग फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बिग बिलियन डेज़ वह समय है जब आपको सबसे बेहतरीन ऑफ़र्स मिल सकते हैं। मगर, इसके लिए ग्राहकों को तुरंत कदम उठाना होगा क्योंकि कीमतें तेजी से बदलने की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *