इकोनॉमी एंड बिजनेसइंटरनेटइंडियाबिज़नेस

कम ब्याज दर पर होम लोन लेना चाहते हैं, ये सरकारी बैंक हो सकते हैं सबसे अच्छे

अपना खुद का घर खरीदना लगभग हर किसी का सपना होता है मगर अब (property prices) प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में आम आदमी खासकर (salaried people) नौकरीपेशा लोगों के लिए अपनी कमाई से घर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। अक्सर कई लोग (bank home loans) बैंक से (home loans) होम लोन लेकर घर खरीदते हैं। देश में कई बैंकों द्वारा अलग-अलग (interest rates) ब्याज दरों पर ग्राहकों को होम लोन दिया जाता है। ऐसे में अगर आप भी (home loans in india) होम लोन लेकर घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ऐसे (government banks) बैंक से होम लोन लेना चाहिए जिसकी (low interest rate home loans) ब्याज दरें कम हों।

आज हम आपको कुछ ऐसे सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने ग्राहकों को 7.50 फीसदी से भी कम (interest rates) ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

ये बैंक दे रहे हैं सस्ते लोन

(Bank of Maharashtra home loan) बैंक ऑफ महाराष्ट्र की होम लोन (home loan interest rate 7.35%) ब्याज दर 7.35 फीसदी है। ये ब्याज दरें आपकी (loan amount) लोन राशि और (CIBIL score) CIBIL स्कोर के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र लोन के लिए (processing fees) प्रोसेसिंग फीस 0.25 प्रतिशत तक हो सकती है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Central Bank of India home loan) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Indian Overseas Bank) इंडियन ओवरसीज बैंक और (Union Bank of India) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी 7.35 प्रतिशत से शुरू होने वाली होम लोन ब्याज दरें प्रदान करते हैं। यह ब्याज दर (loan tenure) लोन अवधि राशि और CIBIL स्कोर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Bima Sakhi Yojana 2025: महिलाओं को मिलेगा 7000 रुपये का वजीफा, जानें आवेदन का पूरा तरीका

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक (Canara Bank home loan) कैनरा बैंक की ब्याज दरों की बात करें तो यह बैंक अपने ग्राहकों को (home loan interest rate 7.40%) 7.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है। होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 0.50 प्रतिशत है। ब्याज दर आपके CIBIL और लोन राशि के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

अगर आप (buying a house) घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप (home loan tips) होम लोन लेने के सुझावों को ध्यान में रखें और ऐसे (bank loan facilities) बैंक चुनें जो आपको बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *