स्पोर्ट्स

IND vs SA 2025: कोहली ने जड़ा 52वां शतक और तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड! बीच मैदान पर आ गया क्रेज़ी फैन

IND vs SA 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया। टॉस एक बार फिर मेहमान टीम के पक्ष में रहा और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला।

शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 25 रन पर यशस्वी जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरी रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने खेल का पूरा रंग बदल दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 109 गेंदों में 136 रनों की शानदार साझेदारी की। रोहित ने हिटमैन अंदाज में हाफ सेंचुरी ठोकी तो किंग कोहली ने कुछ देर बाद रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी 52वीं वनडे सेंचुरी पूरी कर ली।

मैदान में आ घुसा कोहली का क्रेजी फैन

38वें ओवर में मार्को जेंसन की पांचवीं गेंद पर कोहली (Virat Kohli) ने चौका जड़कर शतक पूरा किया। जैसे ही हेलमेट उठाकर अपना पुराना वाला जश्न शुरू किया, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे स्टेडियम को चौंका दिया। एक युवा फैन सिक्योरिटी घेरा तोड़कर दौड़ता हुआ मैदान पर आ गया और सीधे विराट कोहली के पैरों पर जा गिरा। कोहली एक पल को सन्न रह गए। सिक्योरिटी वाले फैन को तुरंत उठाकर बाहर ले गए। कोहली मुस्कुराए और फिर अपना जश्न जारी रखा। ये पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पारी में लगाए 7 गगनचुंबी छक्के

इस पारी में विराट कोहली ने 120 गेंद खेलीं। 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए और 135 रन बनाकर आउट हुए। निन्यानवे के स्कोर पर वो थोड़े धीमे पड़े थे, लेकिन सेंचुरी लगाते ही फिर गियर बदल लिया।

दादी को हार्ट अटैक, फिर भी देश को जीताने में डंटी रही भारत की ये बेटी

विराट के आउट होने के बाद केएल राहुल (Kl Rahul) ने एक्टिंग कप्तान की जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। उन्होंने 56 गेंदों में 60 रनों की उपयोगी पारी खेली। आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा ने भी 20 गेंदों पर 32 रन ठोककर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

नतीजा ये रहा कि भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया।

One thought on “IND vs SA 2025: कोहली ने जड़ा 52वां शतक और तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड! बीच मैदान पर आ गया क्रेज़ी फैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *