इंटरनेटइंडियासाइक्लिंगस्पोर्टस्पोर्ट्स

IND W vs ENG W चौथा T20: भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच, जानें

IND W vs ENG W: भारत की महिला क्रिकेट टीम (India Women’s Cricket Team) इंग्लैंड दौरे पर शानदार लय में है। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज़ (Women’s T20 Series 2025) के पहले दो टी20 मुकाबलों (India vs England T20, India England T20) में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद अब हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया चौथे टी20 में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 9 जुलाई 2025 को Emirates Old Trafford, Manchester स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुकाबले पर एक नजर

भारत की ओर से पिछले मैचों में युवा जोश और अनुभवी खेल का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। शैफाली वर्मा (Shaifali Verma) की आक्रामक बल्लेबाज़ी और जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues) की स्थिरता ने टीम को मजबूत शुरुआत दी, जबकि दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और राधा यादव (Radha Yadav) जैसे खिलाड़ियों ने गेंद से कमाल किया। सीरीज़ में 2-1 की अजेय बढ़त लेने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें तीसरे मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड (England Women’s Team) को क्लीन स्वीप करने पर होंगी।
ये भी पढ़े- विराट-रोहित को लेकर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के प्रशंसक फिर से होंगे मूड ऑफ

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की महिलाएं अब तक सीरीज़ में कुछ मौकों पर मजबूत नजर आई हैं, मगर निर्णायक क्षणों में चूक उन्हें भारी पड़ी। कप्तान टैमी ब्यूमोंट (Tammy Buomont) की टीम इस अंतिम मैच को जीतकर सीरीज़ का सम्मान बचाने और आगामी वनडे सीरीज़ से पहले आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेगी (women’s cricket news)।

कब और कहां देखें मैच लाइव (India England Live Telecast)

  • तारीख: 9 जुलाई 2025
  • समय: भारतीय समयानुसार शाम 11:05 बजे | ब्रिटिश समयानुसार शाम 5:35 बजे
  • स्थान: Emirates Old Trafford, Manchester

भारतीय दर्शकों के लिए मैच की सीधी प्रसारण व्यवस्था भी पूरी तरह तैयार है (Women’s T20 match when and where to watch)। दर्शक इस मुकाबले को टीवी पर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से देख सकते हैं।

प्रसारण और स्ट्रीमिंग विकल्प (IND W vs ENG W)

टीवी चैनल (भारत में):

  • सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 HD
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (सब्सक्रिप्शन आधारित)
  • SonyLIV (Sonyliv Live Match) (ऐप और वेबसाइट)
  • FanCode (Fancode Live Match) (ऐप और वेबसाइट)
  • Fantest Live (Fantest Live)

दोनों प्लेटफॉर्म (Women Cricket Live Streaming) पर दर्शक लाइव एक्शन के साथ-साथ हाइलाइट्स और अन्य एक्सक्लूसिव कंटेंट का आनंद भी ले सकते हैं। स्कोर अपडेट के लिए भी सुविधा मौजूद रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत महिला टीम (India Women’s Cricket Team)

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) (कप्तान), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), शैफाली वर्मा (Shaifali Verma), जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), राधा यादव (Radha Yadav), स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल।

इंग्लैंड महिला टीम (England Women’s Team)

टैमी ब्यूमोंट (Tammy Buomont) (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, माया बाउचियर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, एम अर्लट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल, इसी वोंग, चार्लोट डीन, पैजे स्कोल्फील्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *