इंटरनेटइंडियासाइक्लिंगस्पोर्टस्पोर्ट्स

इंग्लैंड से Edgbaston Test में भारत की हार तय, वजह बनेगा ये गेंदबाज

दो जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान (Edgbaston Test Match) पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला (Test series 2025) का दूसरा मैच खेला जाएगा। पहले टेस्ट में हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब सीरीज में वापसी की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरेगी, मगर इंग्लैंड के इस मजबूत किले (England home advantage) में इतिहास रचना आसान नहीं होगा।

इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय स्क्वॉड

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB team announcement) ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम (England Test squad) की घोषणा कर दी है। इस बार जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो हैं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer comeback)। लगभग चार वर्षों के लंबे ब्रेक के बाद आर्चर एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं (Jofra Archer Test return)। चोटों की वजह से वह पिछले कुछ वर्षों से रेड-बॉल क्रिकेट से दूर थे, मगर अब वह पूरी तरह फिट होकर वापसी कर रहे हैं। Edgbaston Test Match

लंबे समय के बाद लाल गेंद से वापसी

जोफ्रा की वापसी से इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक (England bowling attack) को जबरदस्त मजबूती मिलने की उम्मीद है। उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की (Jofra Archer performance) जिसमें उन्होंने 18 ओवर में महज़ 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि वह अब अपनी लय में लौट रहे हैं।
 ये भी पढ़ें- ENG vs IND: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के ये चार प्रमुख खिलाड़ी फेल, बने हार की वजह

आईपीएल के दौरान लगी चोट ने खींचा ब्रेक

आईपीएल 2025 (Cricket injuries IPL) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते समय उनके अंगूठे में लगी चोट (IPL injury Jofra Archer) ने उन्हें एक बार फिर ब्रेक लेने पर मजबूर कर दिया था। इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। मगर अब 30 वर्षीय आर्चर के पास टेस्ट क्रिकेट में खुद को फिर से साबित करने का एक सुनहरा अवसर है (Jofra Archer Test return)। आखिरी बार उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में टेस्ट खेला था। अब तक 13 टेस्ट में 42 विकेट झटकने वाले आर्चर की नजरें इस आंकड़े को और बेहतर करने पर होंगी (Cricket statistics)।

टीम सिलेक्शन को लेकर बढ़ी माथापच्ची

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आर्चर की वापसी के बाद इंग्लैंड टीम प्रबंधन (England team selection) किस गेंदबाज़ को बाहर करेगा। जोश टंग (Josh Tongue), जिन्होंने पहले टेस्ट में 7 विकेट झटके, और ब्रायडन कार्स (Brydon Carse), जिन्होंने 4 विकेट लिए — दोनों ही प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दावेदार हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने यह एक मुश्किल फैसला होगा।

बर्मिंघम का एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston Stadium record) भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इस मैदान पर भारत ने अब तक सात टेस्ट खेले हैं और एक भी नहीं जीत पाया है। तीन बार तो उसे पारी के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले 123 वर्षों में एशियाई टीमों (Asian teams in Edgbaston) ने यहां जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में टीम इंडिया पर सिर्फ इंग्लैंड को हराने का नहीं, बल्कि इतिहास बदलने का भी दबाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *