IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी एक बार फिर जीरो पर आउट, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिकेट फैंस को एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने सबको चौंका दिया। इस बार सुर्खियों में रहे LSG के कप्तान रिषभ पंत, जिनके एक फैसले ने क्रिकेट पंडितों से लेकर फैंस तक को हैरान कर दिया।
27 करोड़ रुपये में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले पंत ने मैच में बैटिंग क्रम को लेकर ऐसा अजीब फैसला लिया। इसे लेकर अब चारों ओर सवाल खड़े हो रहे हैं।
नंबर 4 से सीधे नंबर 7 पर, पंत का अजीब निर्णय
जहां रिषभ पंत आमतौर पर नंबर 4 पर बैटिंग के लिए उतरते हैं, वहीं इस मुकाबले में वह सीधे सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए, वो भी तब जब पारी का बीसवां ओवर चल रहा था। क्रीज में उतरे तो महज दो गेंदों का सामना कर पाए और बिना खाता खोले जीरो पर पवेलियन लौट गए। ये घटना रिषभ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पर घटी और स्वाभाविक है कि सोशल मीडिया पर ये मामला फौरन ट्रेंड करने लगा।
क्या चोट है वजह
टॉस के दौरान रिषभ पंत के दाहिने हाथ पर भारी टेप बंधी हुई दिखाई दी। इससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी चोट की वजह से उन्हें देर से भेजा गया। हालांकि, बाद में उन्होंने विकेटकीपिंग की, जिससे स्थिति और भ्रमित हो गई कि वो बैटिंग के लिए पहले क्यों नहीं आए।
रिषभ के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर मीम्स और तंज़ की बाढ़ आ गई है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक फैंस ने उन्हें इतनी देर से मैदान में भेजे जाने को लेकर खूब ट्रोल किया। खासकर तब जब LSG 160 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी, ये फैसला और भी आलोचना का केंद्र बन गया।
एक ही टीम के विरुद्ध दो बार शून्य पर आउट हुए पंत
ये भी एक दिलचस्प संयोग है कि इस सीजन में रिषभ पंत दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध शून्य पर आउट हुए हैं। पिछली बार 24 मार्च को हुए मैच में वह कुलदीप यादव के शिकार बने थे और इस बार मुकेश कुमार ने उन्हें चलता किया।