पॉलिटिक्स

UP में हुए इस इलेक्शन में सपा की जीत, 5वें पायदान पर रही BJP, हार से सियासी कुनबों में चर्चा

UP News: सूबे के शहर सीतापुर में महमूदाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव (UP By Election 2025) के परिणाम घोषित हुए। बीती 13 तारीख को आए उपचुनाव के रिजल्ट ने सभी को हैरान कर दिया. इस उपचुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी ने जीत दर्ज की है और चौंकाने वाली बात ये हैं कि इस महासंग्राम में बीजेपी पांचवें नंबर पर रही। सपा प्रमुख अखिलेश ने इस दंगल में सपा की जीत पर कार्यकर्ताओं तो शुभकामनाएं दी है।

पूर्व सीएम अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि सीतापुर के महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव (UP By Election Mahmudabad Municipal Council) में सपा की जीत मनोबल को बढ़ाने वाली है. बीजेपी का 5 वें स्थान पर आना राज्य के भविष्य की राजनीति का सूचक है. विजयी उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और अच्छा काम करने के लिए बधाई! बीजेपी गयी! (UP News)

ये भी पढ़ें- CM योगी की तारीफ में कही ऐसी बात, अखिलेश ने पूजा पाल को पार्टी से निकाला; जानें कौन हैं वो

जानें सपा कैंडिडेट का हाल

महमूदाबाद में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव (UP By Election 2025) में सपा के आमिर अरफात ने 8906 वोट पाकर विजली हासिल की और दूसरे नंबर पर इस इलेक्शन में निर्दलीय अतुल कुमार वर्मा रहे, जिन्हें 8331 मत प्राप्त किए। वहीं पांचवे पायदान पर रहे बीजेपी कैंडिडेट संजय वर्मा को मात्र 1332 वोट मिले. तीसरे पायदान पर रहे अमरीश गुप्ता को 4423 वोट तो वहीं चौथे स्थान पर आए नदीम अहमद को 1820 वोट मिले।

राज्य के सियासी कुनबों में भी बीजेपी की इस हार की चर्चा

अब महमूदाबाद में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर कई प्रकार के प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं और यूपी के सियासी कुनबों में भी बीजेपी की ये हार चर्चा का सबब बनी हुई है. जहां कई लोग इसके पीछे टिकट चयन को लेकर नाराजगी बता रहे हैं. वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं की मानें तो पार्टी ने टिकट के दो सशक्त दावेदार को दरकिनार करते हुए संजय वर्मा को उम्मीदवार बना दिया जो हार की अहम वजह रही है।

2 thoughts on “UP में हुए इस इलेक्शन में सपा की जीत, 5वें पायदान पर रही BJP, हार से सियासी कुनबों में चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *