इंटरनेटइंडियासाइक्लिंगस्पोर्टस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के खिलाफ इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा सिक्स

IND vs ENG Records: बीस जून से क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से रोमांच की सौगात मिलने जा रही है। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। ये सीरीज न सिर्फ दोनों टीमों के लिए अहम है बल्कि क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में कई नए पन्ने जोड़ने वाली भी साबित हो सकती है।

इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले एक दिलचस्प आंकड़ा (IND vs ENG Records) सुर्खियों में है भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों (TOP 5 Most Sixes) की फेहरिस्त। खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है और सबसे ऊपर हैं यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

1. यशस्वी जायसवाल – 26 छक्के (5 टेस्ट मैच)

23 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के विरुद्ध अपनी पहली ही सीरीज में ऐसी बैटिंग की कि पूरी दुनिया ने ध्यान दिया। अब तक खेले गए महज 5 टेस्ट मैचों में ही उन्होंने 26 छक्के जड़ दिए हैं। जायसवाल की ये आक्रामक शैली उन्हें इस सूची में टॉप पर ले आई है। 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में सभी की निगाहें इसी विस्फोटक बल्लेबाज पर होंगी।

2. इयान बॉथम – 24 छक्के (14 टेस्ट मैच)

इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज हरफनमौला क्रिकेटर इयान बॉथम, जिन्होंने भारत के विरुद्ध 14 टेस्ट में 24 छक्के लगाए। 70 और 80 के दशक में बॉथम की आक्रामक बैटिंग भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी।

ये भी पढ़ें- IPL unbeaten captains: 200+ स्कोर का डिफेंस करते हुए कभी नहीं हारे ये 5 कप्तान

3. ऋषभ पंत – 21 छक्के (12 टेस्ट मैच)

तीसरे पायदान पर हैं टीम इंडिया के स्टाइलिश विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत। इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 छक्के उड़ाए हैं। पंत की फुर्तीली विकेटकीपिंग के साथ-साथ उनकी दमदार बैटिंग ने कई मौकों पर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। अच्छी खबर ये है कि वह इस बार की टेस्ट सीरीज के लिए भी स्क्वॉड में मौजूद हैं।

4. कपिल देव – 21 छक्के (27 टेस्ट मैच)

लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 27 टेस्ट में 21 छक्के जड़े। कपिल देव का दौर ऐसा था जब तेज गेंदबाज बैटिंग में भी विपक्षी टीम को झटका देने की क्षमता रखते थे।

5. रविंद्र जडेजा – 17 छक्के (20 टेस्ट मैच)

पांचवें स्थान पर हैं अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, जिन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 20 टेस्ट में 17 छक्के लगाए हैं। जड्डू न सिर्फ गेंद से विकेट निकालते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर लंबे-लंबे शॉट्स से स्कोर को तेजी से बढ़ाते भी हैं। इस बार भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

नजरें रहेंगी भारत के धमाकेदार बैटर्स पर

इस बार की टेस्ट सीरीज में जहां एक ओर दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर छक्कों की बारिश भी हो सकती है। यशस्वी जायसवाल की आक्रामक बैटिंग ऋषभ पंत की रचनात्मकता और जडेजा की अनुभवजन्य धाक all eyes are on Team India.

क्या इस बार कोई नया रिकॉर्ड टूटेगा (IND vs ENG Records)

20 जून से शुरू हो रही ये सीरीज केवल रन बनाने और विकेट लेने की नहीं बल्कि इतिहास (Most Sixes by indians against England) रचने की भी होगी। क्रिकेट फैंस तैयार हो जाएं क्योंकि ये पांच मैच सिर्फ टेस्ट नहीं, इम्तहान हैं क्रिकेट के असली टेस्ट की!

One thought on “इंग्लैंड के खिलाफ इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा सिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *