Bihar Assembly Election 2025 में महिला-युवाओं की बल्ले बल्ले, इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो में इन वादों पर फोकस
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के चलते राज्य में सियासी माहौल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को भी ‘इंडिया गठबंधन’ (India Alliance) की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक (Manifesto Committee Meeting) जारी रही, जो पिछले दिन भी चल रही थी। सोमवार को हुई इस बैठक में गठबंधन ने खास तौर पर उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया, जो सीधे आम जनता, खासकर महिलाओं, युवाओं और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों (Backward Class Welfare) के जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित होंगे।
महिलाओं के लिए वित्तीय मदद (Financial Help for Women) और समाज के वंचित वर्ग के कल्याण को लेकर किए गए वादे गठबंधन की चुनावी रणनीति (Election Strategy) का मुख्य हिस्सा बनेंगे। घोषणापत्र (Manifesto) में महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension) को कम से कम 1500 रुपये निर्धारित करने और राज्य के नागरिकों को मुफ्त और बेहतर स्वास्थ्य सेवा (Free Healthcare) मुहैया कराने जैसे प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे। ये कदम आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लिए राहत देने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।
जानें मेनिफेस्टो में युवाओं के लिए क्या
युवाओं की समस्याओं को समझते हुए शिक्षा (Education) और रोजगार (Employment for Youth) को भी प्राथमिकता दी जाएगी। पटना के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में इस उपसमिति की बैठक (Patna Sadakat Ashram Meeting) पांच घंटे तक चली, जिसमें नेताओं ने विस्तार से इन विषयों पर चर्चा की। मंगलवार को भी यह बैठक जारी रहेगी, जिसमें संभवतः कुछ निर्णायक फैसले लिए जाएंगे। गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, स्वास्थ्य, रोजगार और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्र चुनावी एजेंडा में प्रमुखता से शामिल किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे, बिहार में इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ने आ रहे हैं ओवैसी
राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा को अनिवार्य करने पर जोर दिया है। साथ ही, कांग्रेस ने इलाज पर 25 लाख रुपये तक के खर्च को भी घोषणापत्र में शामिल करने की मांग उठाई है। गठबंधन की समन्वय समिति अंतिम निर्णय की जिम्मेदारी संभालेगी। इस बैठक में राजद से सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh), प्रो. अनवर पाशा (Anwar Pasha), सुबोध मेहता (Subodh Mehta); कांग्रेस से अमिताभ दूबे (Amitabh Dubey), करुणा सागर (Karuna Sagar); भाकपा माले (CPI ML) से मीना तिवारी (Meena Tiwari), प्रो अभ्युदय (Prof. Abhyudaya); माकपा (CPI(M)) से सर्वोदय शर्मा (Sarvodaya Sharma); वीआईपी पार्टी (VIP Party) से प्रो दिनेश सहनी (Prof. Dinesh Sahni), नुरूल होदा (Nurul Hoda); तथा भाकपा से राम बाबू कुमार (Ram Babu Kumar) मौजूद रहे।