सिगरेट सिर्फ कैंसर नहीं देती, शरीर को इन 5 बड़ी बीमारियों का रहता है खतरा
आज के समय में धूम्रपान (Smoking) एक ऐसा कारण बन गया है जो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य (health hazard) बल्कि पूरे समाज के लिए गंभीर संकट पैदा कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) के आंकड़ों से पता चलता है कि हर साल लाखों लोग धूम्रपान के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। फेफड़ों के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जमाल ए खान (Dr Jamal A Khan) के मुताबिक तंबाकू का सेवन (tobacco use) कई जानलेवा बीमारियों (deadly diseases) को जन्म देता है जिनमें कैंसर सबसे भयंकर है। केवल फेफड़ों की बीमारी ही नहीं बल्कि शरीर के लगभग सभी अंग (body parts) इस आदत से प्रभावित होते हैं।
पहली बीमारी
फेफड़ों का कैंसर (lung cancer) सबसे ज्यादा जानलेवा माना जाता है और 90% मामलों में इसका सीधा संबंध धूम्रपान से होता है। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) की रिपोर्ट बताती है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनमें इस कैंसर का खतरा नॉन-स्मोकर्स (non-smokers) की तुलना में 15 से 30 गुना अधिक होता है। इसके अलावा सेकंड हैंड स्मोकिंग (second hand smoking) से भी लोगों को गंभीर खतरा होता है जिससे हर साल हजारों की मौत होती है।
ये भी पढ़े- अगरबत्ती का धुआं सिगरेट से भी ज्यादा जहरीला, जानें कैसे कैंसर का खतरा 3 गुना ज़्यादा
दूसरी बीमारी
सीओपीडी (COPD) एक गंभीर श्वसन रोग (respiratory diseases) है जिसके कारण सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। लगभग 90% मौतें धूम्रपान के कारण होती हैं। खास बात यह है कि बचपन में धूम्रपान (childhood smoking) करने वालों में फेफड़ों का विकास रुक जाता है और इस बीमारी का खतरा और भी बढ़ जाता है।
तीसरी बीमारी
धूम्रपान से दिल की बीमारियों (heart disease) का खतरा चार गुना तक बढ़ जाता है। निकोटीन (nicotine) की वजह से हृदय को ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) होती है जिससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है और दबाव बढ़ता है। भारत में हार्ट अटैक (heart attack) और हार्ट फेल्योर (heart failure) प्रमुख मौत के कारण हैं जिनमें धूम्रपान एक बड़ा योगदान देता है। सिगरेट
ये भी पढ़ें- त्वचा से लेकर इम्यूनिटी तक, चांदी पहनने के 5 फायदे जो आपको हैरान कर देंगे
चौथी बीमारी
शरीर की सबसे बड़ी धमनी एओर्टा पर धूम्रपान का दुष्प्रभाव गंभीर होता है। धूम्रपान करने वाले पुरुषों में एओर्टिक एन्यूरिज्म (aortic aneurysm) होने का खतरा काफी अधिक होता है जो जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि यह धमनी (artery) को कमजोर कर देता है।
पांचवी बीमारी
धूम्रपान से आँखों की लेंस धुंधली हो जाती है जिससे दृष्टि कमज़ोर (poor vision) हो जाती है। यह अंधत्व (blindness) का एक मुख्य कारण भी बनता है।
बता दें कि सिगरेट पीने से दर्जनों गंभीर बीमारियां (harm of cigarettes, dangers of smoking) हो सकती हैं। इसलिए आज ही इस बुरी आदत (bad habit) को छोड़ें (quitting smoking)।

