इंटरनेटसाइक्लिंगस्पोर्टस्पोर्ट्स

कोहली रोहित के बाद अब 33 की वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड दौरा (England Tour) जो कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल का सबसे बड़ा टेस्ट सीरीज (Test Series) माना जाता है अब बस कुछ ही दिनों दूर है। हर बार इस दौरे को लेकर कई उम्मीदें आशंकाएं और चर्चाएं होती हैं मगर इस बार कुछ खास बातें हैं जो क्रिकेट जगत की नजरें पूरी तरह भारत की ओर टिकाए हुए हैं।

आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान करने वाले हैं। साथ ही टेस्ट टीम के नए कप्तान की भी घोषणा की जाएगी जो टीम को नए सिरे से नेतृत्व प्रदान करेगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास ने बढ़ा चुनौती का स्तर

इस घोषणा से पहले जो सबसे बड़ी खबर आई वह थी टीम के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के लिए लंबा और यादगार सफर तय किया मगर इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में भूचाल, ये तीन क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे से पहले ले सकते हैं संन्यास

हिटमैन और विराट (Rohit And Kohli) दोनों का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास एक साथ आया जिसने भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश में मजबूर कर दिया। खासकर इंग्लैंड जैसे चुनौतीपूर्ण दौरे पर जहां टीम को रणनीतिक नेतृत्व की बेहद जरूरत होती है।

अब सवाल ये उठता है कि कौन होगा वह कप्तान जो इस नये दौर में टीम की कमान संभालेगा और भारत को इंग्लैंड की धरती पर फिर से जीत दिलाएगा।

कौन होगा नया कप्तान, अटकलें तेज

खेल विशेषज्ञों के मुताबिक नए कप्तान के तौर पर दो नाम सबसे ज्यादा चर्चित हैं रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे। पंत अपनी आक्रामक बैटिंग और युवा जोश के लिए जाने जाते हैं वहीं रहाणे की कप्तानी में टीम ने कई मैच जीते हैं और वे अनुभव के मामले में बहुत मजबूत माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें- इन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं आती है अंग्रेजी, लेकिन मैदान जीत रहे हैं देश का दिल

वहीं कुछ सुझावों में युवा गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स को भी कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है ताकि टीम में नई ऊर्जा आए। मगर फैसला बोर्ड और चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा।

एक और बड़ा झटका, इस 33 साल के दिग्गज गेंदबाज ने लिया संन्यास

रोहित और विराट के संन्यास के बाद ही क्रिकेट की दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा है। एक और दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। मगर यह कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर (New Zealand Women’s Cricket Team, All-rounder) हेली जेनसन (Hayley Jensen) हैं।

हेली जेनसन का संन्यास

33 साल की उम्र में हेली जेनसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर(New Zealand Women’s Cricket Team All-rounder) से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने अपने संन्यास के बाद कहा जब मैं 10 साल की थी तब अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटकर मैंने तय किया था कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना है। वो सपना पूरा हुआ इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।

ये भी पढ़ें- 2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का नहीं होना तय, वनडे से संन्यास की वजह से हुआ खुलासा

उनका ये सफर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा मगर उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से खुद को महिला क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा नाम बना लिया।

हेली ने कहा ये फैसला मेरे लिए आसान नहीं था मगर मुझे लगा कि अब सही समय आ गया है। मैंने बहुत कुछ सीखा कई चुनौतियों का सामना किया और अब मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं।

क्रिकेट करियर पर एक नजर

Hayley Jensen

हेली जेनसन ने 2014 में न्यूजीलैंड की महिला टीम से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में कभी खेला नहीं मगर वनडे और टी20 दोनों में उन्होंने अपनी पकड़ बनाई। अपने करियर में हेली ने कुल 88 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें उन्होंने 484 रन बनाए और गेंद से 76 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- गंभीर से लेकर अगरकर तक, सभी की पसंद बना ये युवा क्रिकेटर; अब मिलेगी टेस्ट की कप्तानी

वे न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा रही हैं जिसने 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला था। इसके अलावा उन्होंने 2014 2018 2020 और 2023 में चार बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए हमेशा बड़ी ताकत रहा।

भारतीय क्रिकेट की नई चुनौतियां और उम्मीदें

अब जहां भारत के लिए इंग्लैंड दौरा (England Tour) बड़ी परीक्षा है वहीं बोर्ड और चयनकर्ताओं के लिए यह फैसला करना भी बड़ी चुनौती है कि टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिले और कप्तानी किसके हाथों में सौंपी जाए।

युवा खिलाड़ियों को मौका या अनुभवी टीम

अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि इंग्लैंड की धरती (England Tour) पर सफल होने के लिए टीम में सही संतुलन होना चाहिए- युवा खिलाड़ियों के जोश और अनुभवी खिलाड़ियों की समझ। इसके साथ ही नए कप्तान को टीम का मनोबल बढ़ाने मैदान पर सही रणनीति अपनाने और दबाव के वक्त ठंडे दिमाग से फैसले लेने होंगे।

भारतीय क्रिकेट का भविष्य कैसा होगा (Indian Cricket Future)

तो वहीं आपको बता दें कि रोहित (Rohit Sharma Retirement) और विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसे समय में टीम को नए सितारों को उभारना होगा और कप्तान के तौर पर एक नई पहचान बनानी होगी। क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करे ताकि टीम विश्व में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखे।

ये भी पढ़े-ं टेस्ट में कोहली की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर को है पूरा भरोसा

आज की घोषणा न केवल आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन तय करेगी बल्कि भारतीय क्रिकेट के नए युग की भी शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद अब नए कप्तान की खोज पूरी टीम और फैंस की नजरों में होगी। वहीं न्यूजीलैंड की हेली जेनसन का संन्यास भी बताता है कि क्रिकेट का यह सफर उतना ही भावुक होता है जितना रोमांचक। खिलाड़ियों का संन्यास नए खिलाड़ियों के आने की शुरुआत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *