इंटरनेटइंडियासाइक्लिंगस्पोर्टस्पोर्ट्स

ENG vs IND: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के ये चार प्रमुख खिलाड़ी फेल, बने हार की वजह

ENG vs IND: पहले टेस्ट में इंग्लैंड (England) ने भारत को पांच विकेट से शिकस्त देकर सीरीज की शानदार शुरुआत की। भले ही भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी (second innings) में 364 रन जोड़कर जीत की उम्मीदें जगाई थीं, मगर इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी और भारत की लचर फील्डिंग और गेंदबाजी ने मैच को उनके हाथ से फिसला दिया। इस मुकाबले में कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन खासे निराशाजनक रहे, जो हार की बड़ी वजह बने। आइए एक नज़र डालते हैं उन चार खिलाड़ियों पर जिनका प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) की हार में निर्णायक साबित हुआ।

पहला खिलाड़ी (First player)

ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहली पारी में शानदार शतक (century) जमाया और भारतीय पारी की नींव रखी। मगर बल्ले से मिली सफलता को उन्होंने फील्ड पर बिखेर दिया। मैच में उन्होंने कुल चार कैच टपकाए (dropped catch), जिनमें सबसे अहम मौका इंग्लैंड की दूसरी पारी में आया जब उन्होंने 97 के स्कोर पर बेन डकेट (Ben Duckett) का आसान कैच छोड़ दिया। डकेट ने इस जीवनदान के बाद 149 रन (149 runs) ठोक डाले और इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें- भारत को मिल गया रोहित का असली वारिस, बना ODI कप्तान तो खोल देगा टीम की किस्मत

दूसरी खिलाड़ी (Second player)

टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी (fast bowling) की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से इस मैच में बड़ी उम्मीदें थीं। पहली पारी में उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी की, मगर इंग्लैंड की दूसरी पारी में वे पूरी तरह से बेरंग नजर आए। 19 ओवर (19 overs) की मेहनत के बाद भी उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया (no wicket)। जब टीम को सबसे ज़्यादा एक लीडर गेंदबाज की ज़रूरत थी, बुमराह का मौन रहना भारी पड़ा।

तीसरा खिलाड़ी (Third player)

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी इस टेस्ट में काफी साधारण रही। जहां पहली पारी में उन्होंने दो विकेट (2 wickets) जरूर झटके, वहीं 27 ओवर (27 overs) में 122 रन (122 runs) खर्च करना दिखाता है कि उन्हें किस तरह निशाना बनाया गया। दूसरी पारी में भी वह विकेट लेने में असफल रहे और 14 ओवर में 51 रन दे बैठे। उनकी लाइन-लेंथ (line-length) पर नियंत्रण की कमी इंग्लैंड की बैटिंग को खुलकर खेलने का मौका देती रही।

चौथा खिलाड़ी (Fourth player)

टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में न गेंद से चमके, न बल्ले से कोई बड़ा योगदान दे सके। पहली पारी में महज 11 रन, दूसरी में नाबाद 25 रन। गेंदबाजी में भी वे महंगे (expensive) साबित हुए। पहली पारी में 23 ओवर में 68 रन देकर खाली हाथ लौटे और दूसरी पारी में 104 रन (104 runs) लुटाकर सिर्फ एक विकेट (one wicket) निकाल सके। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरी तरह से पढ़ लिया और उनके अनुभव (experience) का कोई असर नज़र नहीं आया।

3 thoughts on “ENG vs IND: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के ये चार प्रमुख खिलाड़ी फेल, बने हार की वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *