IPL 2025: CSK की स्थिति नाजुक, क्या प्लेऑफ की दौड़ में अब भी बची है उम्मीद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK 2025) का खराब प्रदर्शन जारी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार की चैंपियन टीम को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा। 25 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उनकी राह को और मुश्किल कर दिया।
CSK के लिए प्लेऑफ की राह अब कैसी है (can csk qualify for playoffs 2025)
ये सवाल अब हर सीएसके फैन के मन में गूंज रहा है। मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। उन्हें अब अपने बचे हुए 5 मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ताकि 14 अंकों तक पहुंचा जा सके और तब भी उन्हें नेट रन रेट (NRR) को सुधारने के साथ दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
आमतौर पर प्लेऑफ के लिए 16 अंक की जरूरत होती है मगर कई बार 14 अंकों पर भी टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जैसे पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किया था। हालांकि मौजूदा समय में CSK का नेट रन रेट -1.302 है जिसे सुधारना बेहद जरूरी है। अगर CSK 2025 में अपने सभी शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद बची रह सकती है।
क्या कोचिंग में भी आ रहे हैं बदलाव के संकेत
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच Stephen Fleming इस कठिन समय में टीम के साथ मजबूती से खड़े हैं। हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रदर्शन में जल्द सुधार नहीं आया तो CSK 2025 सीजन के बाद मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले ले सकता है।
सुरेश रैना और अंबाती रायडू ने दी प्रतिक्रिया
टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Suresh Raina और Ambati Rayudu ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए। रैना ने ट्वीट किया “CSK को अपना मूल स्वभाव याद रखना होगा – विश्वास धैर्य और निडर खेल।” वहीं रायडू ने टीम का समर्थन करते हुए लिखा “मुश्किल समय में असली योद्धा सामने आते हैं। CSK अभी भी पलटवार कर सकती है।” दोनों दिग्गजों की यह प्रतिक्रिया टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली कही जा सकती है।
अंकतालिका में CSK की स्थिति
अगर CSK अब एक भी मुकाबला हारती है तो उसकी प्लेऑफ की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि गुजरात टाइटन्स (GT) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमें 14 अंकों से ज्यादा न जुटा सकें। वरना CSK का IPL 2025 सीजन बेहद निराशाजनक ढंग से समाप्त हो सकता है।