IPL unbeaten captains: 200+ स्कोर का डिफेंस करते हुए कभी नहीं हारे ये 5 कप्तान
IPL unbeaten captains: क्रिकेट के आधुनिक T20 युग में अगर कोई चीज़ सबसे अनिश्चित मानी जाती है तो वो है बड़े स्कोर का बचाव। जब मैदान छोटे हों बल्ले बड़े और स्ट्राइक रेट आसमान छू रहे हों तब 200 रन बनाना जितना मुश्किल नहीं उतना उसे डिफेंड करना है। मगर आईपीएल में कुछ ऐसे भी कप्तान (IPL captains) रहे हैं जिन्होंने 200+ स्कोर डिफेंड करते हुए कभी हार का स्वाद नहीं चखा। ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि कप्तानी (IPL leadership records) के क्लास और संकट में निर्णय लेने की क्षमता की बानगी हैं। आइए जानते हैं वो पांच कप्तान जिनके नाम दर्ज हैं 200+ स्कोर डिफेंड करते हुए 100% जीत के रिकॉर्ड (IPL unbeaten captains)-
1. रोहित शर्मा – द ग्रेसफुल मास्टर (Rohit Sharma – The Graceful Master)
रिकॉर्ड (IPL records): 10 मैच – 10 जीत
आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ एक बल्लेबाज ही नहीं बल्कि रणनीति के राजा भी हैं। जब बात आती है बड़े स्कोर के डिफेंस की तो रोहित ने हर बार टीम को जीत दिलाई है। उनका कप्तानी (IPL leadership records) करने का तरीका “कम बोलो ज्यादा सोचो” वाला है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में भूचाल, ये तीन क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे से पहले ले सकते हैं संन्यास
वो गेंदबाज़ों की फॉर्म और परिस्थितियों के मुताबिक बॉलिंग चेंज करते हैं फील्ड प्लेसमेंट पर गहरी नज़र रखते हैं और डगआउट में भी एक “कूल कैप्टन” की तरह खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं।
मुख्य हथियार
पावरप्ले में अटैकिंग फील्ड
मिड ओवर्स में विकेट के लिए बदलाव
डेथ ओवर्स के लिए भरोसेमंद गेंदबाज़ तय
2. डेविड वॉर्नर – द अग्रेसिव जनरल (David Warner – The Aggressive General)
रिकॉर्ड (IPL records): 8 मैच – 8 जीत
जब बात होती है आक्रामक क्रिकेट की तो डेविड वॉर्नर का नाम बिना किसी हिचक के आता है। वो कप्तान जो मैच की शुरुआत से ही विपक्ष पर दबाव बनाता है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने जब-जब 200+ स्कोर डिफेंड किया हर बार जीत उनकी झोली में गई।
ये भी पढ़ें- इन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं आती है अंग्रेजी, लेकिन मैदान जीत रहे हैं देश का दिल
वॉर्नर का स्टाइल डिफेंस में भी अटैकिंग रहता है। तेज गेंदबाज़ों से पहले ओवरों में विकेट निकलवाकर वो गेम को वहीं तोड़ने की कोशिश करते हैं।
मुख्य हथियार
- शुरुआती विकेट लेना प्राथमिकता
- स्पिनर्स का चतुर इस्तेमाल
- जोखिम लेने में संकोच नहीं
3. हार्दिक पांड्या – द इनट्यूटिव लीडर (Hardik Pandya – The Intuitive Leader)
रिकॉर्ड: 7 मैच – 7 जीत
एक ऑलराउंडर के तौर पर पांड्या जितने शानदार हैं कप्तान के तौर पर उतने ही आंतरिक समझ और आत्मविश्वास से भरे हुए। उन्होंने गुजरात टाइटन्स को पहली बार में ही चैंपियन बनाया और 200+ स्कोर का डिफेंस करने में कभी चूके नहीं।
ये भी पढ़ें- 2027 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का नहीं होना तय, वनडे से संन्यास की वजह से हुआ खुलासा
हार्दिक की सबसे बड़ी ताकत है कि वो अपने गेंदबाज़ों पर भरोसा करते हैं। चाहे कोई भी परिस्थिति हो वो ड्रेसिंग रूम का आत्मविश्वास मैदान पर भी उतारते हैं।
मुख्य हथियार
परिस्थिति को पढ़कर तुरंत निर्णय
एक्सप्रेस पेसर्स और स्पिन का संतुलन
गेम के टर्निंग पॉइंट पर आक्रामक कॉल
4. पैट कमिंस – द स्ट्रैटेजिक मैन (Pat Cummins – The Strategic Man)
रिकॉर्ड: 6 मैच – 6 जीत
पैट कमिंस शांत दिमाग और आंकड़ों के साथ खेलने वाले कप्तान हैं। बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान उन्होंने जो सामरिक सूझबूझ दिखाई है वो आईपीएल में भी झलकती है। 200+ स्कोर डिफेंड करते वक्त कमिंस हर ओवर हर गेंद की वैल्यू जानते हैं।
ये भी पढ़ें- गंभीर से लेकर अगरकर तक, सभी की पसंद बना ये युवा क्रिकेटर; अब मिलेगी टेस्ट की कप्तानी
उनका खास फोकस रहता है गेंदबाज़ों को उनके बेस्ट ओवरों में इस्तेमाल करने पर। वो ना तो जल्द घबराते हैं और ना ही भीड़ का शोर उन्हें निर्णय लेने से रोकता है।
मुख्य हथियार
डेटा-बेस्ड फील्डिंग
डेथ ओवर्स के लिए बैकअप प्लान
कप्तान और गेंदबाज़ दोनों की सोच से फैसले
5. अजिंक्य रहाणे – द अंडररेटेड ब्रेन (Ajinkya Rahane – The Underrated Brain)
रिकॉर्ड: 4 मैच – 4 जीत
अगर कप्तानी को शोर की नहीं शांति की ज़रूरत है – तो रहाणे सबसे अच्छे उदाहरण हैं। कम बोले मगर काम बड़ा किया। 200+ स्कोर डिफेंड करने में उनका रिकॉर्ड भले ही कम मैचों का हो मगर 100% सफलता बताती है कि उनकी रणनीति काम की है।
रहाणे का स्टाइल क्लासिक है – वो गेंदबाज़ों की ताकत और विपक्ष की कमजोरी को पहचानकर उसी हिसाब से फील्डिंग और अटैक सेट करते हैं।
मुख्य हथियार
- संयम और स्थिरता
- डॉट बॉल्स पर फोकस
- वेल टाइम्ड बॉलिंग चेंज
क्यों 200+ डिफेंस है आज भी खास (defending 200+ runs IPL)
T20 का मतलब सिर्फ रनों की बरसात नहीं होता ये उस टीम के धैर्य और रणनीतिक समझ की परीक्षा भी है जो इतने बड़े स्कोर को डिफेंड कर सके। आज जब हर बल्लेबाज़ छक्के मारने की फिराक में हो तो बॉलिंग यूनिट को स्मार्ट कप्तानी (IPL leadership records) की ज़रूरत होती है।
इन पांचों कप्तानों की सफलता इस बात की मिसाल है कि मैच सिर्फ बैट से नहीं ब्रेन से भी जीता जाता है।
आईपीएल में 200+ स्कोर बनाना आज आम बात हो सकती है मगर उसे डिफेंड करना एक कला और विज्ञान का मेल है। और इन पांच कप्तानों ने साबित किया है कि अगर कप्तान की सोच साफ हो निर्णय सटीक हो और टीम में भरोसा हो — तो कोई भी टारगेट असंभव नहीं।
ये भी पढ़े-ं टेस्ट में कोहली की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, कोच गंभीर को है पूरा भरोसा
तो अगली बार जब आप आईपीएल देखें और कोई टीम 200 से ज़्यादा रन बनाए (highest scores defended IPL) तो आंखें स्कोरबोर्ड से हटाकर कप्तान के चेहरे पर टिकाइए। शायद वहीं असली कहानी छुपी हो।
जब एक टीम 200+ का विशाल स्कोर बनाती है, तो दर्शकों को लगता है कि जीत अब तय है। लेकिन हकीकत यह है कि उतना ही कठिन होता है उस स्कोर का बचाव करना, जितना उसे बनाना।
ये भी पढ़ें- कोहली रोहित के बाद अब 33 की वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
आपको बता दें कि T20 फॉर्मेट में रन तो बरसते हैं, लेकिन कप्तान की एक भी चूक पूरी रणनीति को धराशायी कर सकती है। इसीलिए इन कप्तानों का रिकॉर्ड (IPL Records) यह साबित करता है कि उन्होंने सिर्फ रणनीति नहीं बनाई, उसे मैदान पर उतार कर लागू भी किया।
Pingback: इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक नहीं लगा पाए ये 5 भारतीय बल्लेबाज
Pingback: IPL 2025 प्लेऑफ में ये 7 स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल
Pingback: IPL 2025 में चोटिल खिलाड़ियों की जगह चमके ये 7 रिप्लेसमेंट खिलाड़ी
Pingback: जानें टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 खिलाड़ी कौन कौन
Pingback: IPL के वो 6 बल्लेबाज जिन्होंने हार के बीच बनाए सबसे ज़्यादा शतक
Pingback: IPL 2026 में ये 4 कप्तान नहीं करेंगे captaincy, डुबोई थी टीम की लुटिया
Pingback: अपने ही गुरु का पत्ता काटने को को तैयार वैभव सूर्यवंशी