सरकार की अनोखी योजना, कूल्हा और घुटना बदलवाने में नहीं लगेगा एक भी रुपया
बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, खासकर उनके लिए जो लंबे समय से जोड़ों की तकलीफ से जूझ रहे हैं मगर महंगे इलाज की वजह से ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे। (Patna Medical College Hospital) (PMCH) अब आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को (free joint replacement), (free knee surgery) और (hip replacement scheme) जैसी महंगी (orthopedic surgery Patna) बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। यह सुविधा सरकार की (Bihar health scheme) और (government scheme Patna) के तहत शुरू की गई है, जिसका मकसद आमजन तक बेहतर इलाज पहुँचाना है।
किन लोगों को मिलेगा लाभ (free joint replacement)
इस योजना का लाभ मुख्य रूप से (treatment for BPL patients) के रूप में बीपीएल कार्डधारकों और ऐसे लोगों को मिल रहा है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है। इन मरीजों को सरकार की (financial assistance scheme) के तहत 1 लाख से लेकर 1.6 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता सीधे (government hospital surgery) के माध्यम से दी जाती है, जिससे उन्हें जेब से कोई खर्च नहीं करना पड़ता।
ये भी पढ़ें- बच्चों को 2500 रुपए महीना और शिक्षा में छूट, जानें इस नई योजना के बारे में
जानकारी की कमी बनी सबसे बड़ी बाधा
हालांकि यह योजना वर्षों से लागू है, मगर आश्चर्य की बात यह है कि आज भी बड़ी संख्या में लोग इससे अंजान हैं। जागरूकता की कमी के कारण हज़ारों मरीज अब भी महंगे निजी अस्पतालों का रुख करने पर मजबूर हैं या इलाज से ही वंचित रह जाते हैं। कई बार लोग जानकारी के बावजूद सर्जरी को लेकर डर जाते हैं और इलाज टालते रहते हैं।
अब सरकार करेगी प्रचार
इसी समस्या को देखते हुए (Health Department Bihar) ने अब इस योजना के प्रचार-प्रसार का फैसला लिया है। (PMCH orthopedic department) और अस्पताल परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा एक (helpline health scheme) नंबर भी शुरू किया जा रहा है, जिस पर कॉल करके मरीज या उनके परिजन ज़रूरी (free surgery information) हासिल कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- अब सरकार आवारा कुत्तों को डेली खिलाएगी 350 ग्राम चिकन राइस, जानें पूरी योजना के बारे में
PMCH में कब से हो रही है सर्जरी
(PMCH surgery facility) के तहत (government hospital knee operation) और अन्य जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा 2009 से उपलब्ध है। यह सर्जरी करने वाले डॉक्टर सरकारी स्तर पर प्रशिक्षित होते हैं और उनके कार्य की गुणवत्ता किसी निजी अस्पताल से कम नहीं आँकी जाती।
निजी अस्पतालों में कितना होता है खर्च
यदि यही सर्जरी कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में करवाता है, तो उसे 5 से 6 लाख रुपये तक का खर्च उठाना पड़ सकता है। वहीं (free treatment in Patna) के रूप में PMCH में यह पूरी प्रक्रिया सरकार की मदद से (free medical facility Bihar) के तहत निशुल्क होगी। यही अंतर इस (joint replacement Bihar) योजना को खास बनाता है।
सर्जरी के बाद जोड़ कितने साल चलता है
विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार, अगर सर्जरी सही तरीके से हो और मरीज डॉक्टरों की सलाह का पालन करे, तो नया जोड़ 25 साल या उससे अधिक समय तक बिना परेशानी के काम करता है। यानी यह ऑपरेशन न सिर्फ दर्द से राहत दिलाता है बल्कि व्यक्ति को एक बेहतर जीवन जीने में मदद करता है।


Pingback: 121 सियासी दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, क्या अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
Pingback: How To Apply Bhagya Laxmi Yojana Online Apply
Pingback: complaint against high price: रेल नीर महंगी, यहां करें शिकायत