लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान यादव
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड महिलाओं को अंगदान से परहेज करते हैं पुरुष शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवार्ड दूसरी बार मिला है। इससे पहले उन्हें यह अवॉर्ड 2023 में ‘बीमारी पति पत्नी दोनों की, फिर भी सजा भुगतती पत्नी’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिए मिला था। इसी तरह चंद्रभान यादव को रीच मीडिया फाउंडेशन की ओर से ट्यूबरकुलोसिस, मधुमेह, कार्डियक सर्जरी पर फैलोशिप भी मिल चुकी है।
मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) के टाटा थियेटर में आयोजित समारोह में ओगिल्वी इंडिया की कार्यकारी अध्यक्ष हेपजीबा पाठक, डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया की प्रबंध निदेशक और आईएए की अध्यक्ष मेघा टाटा, वरिष्ठ पत्रकार व लेखिका कल्पना शर्मा ने चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड प्रदान किया।
वक्ताओं ने कहा कि चंद्रभान यादव लैंगिग असमानता को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। लैंगिक मुद्दों पर निरंतर खबरें प्रकाशित करके सामाजिक बदलाव में अपना योगदान दे रहा है। समारोह में पॉपुलेशन फ़र्स्ट की फ़ाउंडर-ट्रस्टी डॉ. ए.एल. शारदा ने बताया कि पापुलेशन फर्स्ट की ओर से लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए लाडली मीडिया अवॉर्ड दिया जाता है।
बीआरसी रामपुर मथुरा में मानसिक संवर्धन के लिए प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पत्रकारिता, फ़िल्म, ओटीटी और साहित्य के क्षेत्र में देशभर के 9 भाषाओं में जेंडर-सेंसिटिव स्टोरी लिखने के लिए पेशेवरों को सम्मानित किया गया। यूएनएफपीए की अनुजा गुलाटी ने कहा कि संचार को न्याय और गरिमा के साधन के रूप में पुनः प्राप्त करने का प्रयास जारी है। पॉपुलेशन फ़र्स्ट के प्रोग्राम डायरेक्टर योगेश पवार ने कहा कि ये सभी स्टोरी पितृ सत्ता को चुनौती दे रही हैं और सोच बदल सकती हैं। लाड़ली को उन सबके साथ खड़े होने पर गर्व है।
जौनपुर का निरंतर बढ़ा रहे मान
जौनपुर के नदियापारा गांव से निकले चंद्रभान यादव ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की है। अमर उजाला के जौनपुर कार्यालय से कैरियर की शुरुआत करने वाले चंद्रभान ने अयोध्या, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद सहित कई जिलों में कार्य किया। राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर में पाली, जोधपुर और जयपुर शहर में कार्य किया। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रभान यादव अमर उजाला कानपुर में प्रादेशिक प्रभारी रहे। इन दिनों स्टेट ब्यूरो में रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण खबरें ब्रेक की। पिछले दिनों एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाला का खुलासा करने के लिए चर्चा में रहे। प्रदेश में नकली दवा कारोबार का खुलासा किया। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी लिखी राजनीतिक खबरें सुर्खियों में रहीं।

