पॉलिटिक्स

UP- 121 सियासी दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, क्या अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के पते पर पंजीकृत 121 राजनीतिक दलों (UP Political Parties) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि इन दलों के प्रमुखों को निर्धारित समय तक अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया है।

121 दलों के लिए मुश्किलें (UP Political Parties)

मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Electoral Officer UP) नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 121 राजनीतिक दलों ने पिछले 6 सालों में कोई भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा है। चुनाव आयोग ने इन दलों को शोकॉज नोटिस भेजा (election commission notice) है। इन राजनीतिक दलों के प्रमुखों को इस नोटिस का जवाब 21 अगस्त तक चुनाव आयोग के कार्यालय में देना होगा। इसके बाद 2 और 3 सितंबर को इन दलों की सुनवाई व्यक्तिगत रूप से की जाएगी।

ये भी पढ़ें- सरकार की अनोखी योजना, कूल्हा और घुटना बदलवाने में नहीं लगेगा एक भी रुपया

2019 से 2024 तक कोई चुनाव नहीं लड़ा

नवदीप रिणवा (Chief Electoral Officer UP) ने कहा कि इन 121 सियासी दलों ने 2019 से लेकर 2024 तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया है। चुनाव आयोग ने सभी ऐसे दलों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के 121 दलों के अध्यक्षों और महासचिवों को नोटिस भेजा गया है। इन दलों के प्रमुख 21 अगस्त तक अपनी आपत्तियां, हलफनामे और अन्य जरूरी दस्तावेज मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके बाद, कार्रवाई की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ, तो इन दलों को राजनीतिक दलों की सूची से हटा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *