यूपी में मुख्य सचिव की कुर्सी पर कौन बैठेगा, तीन नामों पर मंथन तेज
उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव (Uttar Pradesh, Chief Secretary) मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म होने जा रहा है और उनकी सेवा विस्तार (service extension) की संभावनाएं अब काफी कम नजर आ रही हैं। इसके साथ ही प्रदेश में नए मुख्य सचिव (Chief Secretary Appointment) को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। अब सवाल यह है कि कौन सा अधिकारी राज्य के प्रशासन (Uttar Pradesh Administration) की कमान संभालेगा? Chief Secretary Appointment
केंद्र से सेवा विस्तार पर चुप्पी
योगी सरकार (Yogi government) ने 15 दिन पहले ही केंद्र सरकार (Central Government) को मनोज कुमार सिंह के सेवा विस्तार के लिए पत्र भेजा था मगर इस पर अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है। ऐसा लगता है कि इस बार उन्हें सेवा विस्तार मिलना मुश्किल है जिससे नए मुख्य सचिव के नाम की चर्चा और भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़े- PM Modi की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए 362 करोड़, जानिए सबसे महंगी ट्रिप कौन सी रही
मुख्य सचिव के लिए तीन वरिष्ठ नाम
इस दौड़ में तीन प्रमुख आईएएस अफसरों (IAS officer) के नाम चर्चा में हैं जो इस अहम पद के लिए मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं। इनमें से पहला नाम है एसपी गोयल (SP Goyal) का जो वर्तमान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
एसपी गोयल का कार्यकाल 2027 तक है और वह 1989 बैच (1989 batch) के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी प्रशासनिक दक्षता और राज्य सरकार (State Government) के साथ उनके मजबूत संबंध उन्हें इस पद के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार बनाते हैं। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के साथ उनके व्यक्तिगत रिश्ते भी उनकी दावेदारी को मजबूत करते हैं।
ये भी पढ़े- सिस्टम की अनोखी भूल: ‘डॉग बाबू’ को मिला निवास प्रमाण पत्र, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’
दूसरे नंबर पर हैं देवेश चतुर्वेदी (Devesh Chaturvedi) जो इस समय केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव (Agriculture Department) हैं। वह भी 1989 बैच के अधिकारी (1989 batch) हैं और उनका प्रशासनिक करियर बेहद मजबूत रहा है। खास बात यह है कि जब योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे तब देवेश चतुर्वेदी गोरखपुर के डीएम (Gorakhpur DM) रहे थे जिससे उनकी सीएम के साथ करीबी संबंध हैं। उनका कार्यकाल अगले साल फरवरी तक है और उनकी निष्ठा और कार्यशैली को लेकर प्रदेश में काफी सकारात्मक चर्चा है।
तीसरे दावेदार के रूप में दीपक कुमार (Deepak Kumar) का नाम सामने आ रहा है जो इस वक्त कृषि उत्पादन विभाग में आयुक्त और अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के पद पर कार्यरत हैं। दीपक कुमार 1990 बैच (1990 batch) के अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल अक्टूबर 2026 तक रहेगा। उनकी प्रशासनिक छवि भी बेहद प्रभावशाली है और इस पद के लिए उनके नाम की चर्चा निरंतर बढ़ रही है।

