इंटरनेटइंडियापॉलिटिक्ससरकार

क्या तेजस्वी बनेंगे CM; कन्हैया कुमार ने दिया सीधा जवाब, बिहार की राजनीति में हलचल तेज

बिहार की राजनीति (Bihar politics) में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar Congress) ने साफ कहा है कि विपक्षी गठबंधन (opposition alliance) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई भ्रम या टकराव नहीं है। उनका मानना है कि अगर महागठबंधन (Mahagathbandhan Bihar) को जनता समर्थन देती है, तो नेतृत्व उसी पार्टी के हाथ में जाएगा जिसे सबसे ज्यादा जनादेश मिलेगा और ये भूमिका राष्ट्रीय जनता दल (राजद) (RJD in Bihar elections) स्वाभाविक तौर पर निभाएगी।

पत्रकारों से बातचीत में कन्हैया (Kanhaiya Kumar interview) ने कहा कि वोट मुद्दों (election issues Bihar) पर मांगा जाता है, मगर बार-बार चेहरे पर बहस कर असली मसलों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। हमें समझना होगा कि चुनाव का केंद्र बिंदु रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन व्यवस्था होनी चाहिए न कि चेहरा (assembly election face politics)।

ये भी पढ़े- सपा की साइलेंट स्ट्रैटेजी, जानें क्यों नहीं हुई हर बागी विधायक पर कार्रवाई

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव (assembly election preparations) संभावित हैं। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वाम दल और कुछ क्षेत्रीय पार्टियां मिलकर मुकाबले में हैं। ये गठबंधन अब ‘इंडिया’ (India alliance Bihar) नाम से पहचाना जाता है।

तेजस्वी के नाम पर कोई मतभेद नहीं

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Mahagathbandhan) को मुख्यमंत्री पद का चेहरा (Tejashwi Yadav CM candidate) माने जाने के सवाल पर कन्हैया ने दो टूक कहा, “यह कोई मुद्दा ही नहीं है। अगर जनता ने महागठबंधन को बहुमत दिया, तो सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी का नेता ही मुख्यमंत्री बनेगा। और इसमें कोई संदेह नहीं कि राजद वह पार्टी होगी।” (race for chief minister)

उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि सीटों का बंटवारा या जिम्मेदारियों का आकार इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन क्या निभा सकता है। उन्होंने कहा कि हम एक गाड़ी की तरह हैं ब्रेक, क्लच और रियर व्यू मिरर, सबका अपना रोल है। कोई बड़ा है या छोटा, ये मायने नहीं रखता, सभी की भूमिका अहम है (RJD Congress alliance)।

एनडीए पर भी साधा निशाना

कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar statement) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष जनता का ध्यान भटकाने में लगा है और भीतर ही भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर उठापटक चल रही है (NDA strategy)। उन्होंने दावा किया, “बीजेपी पहले भी नीतीश कुमार को किनारे लगाने की कोशिश कर चुकी है। अब फिर वही रणनीति अपनाई जा रही है।” (BJP vs Mahagathbandhan)

ये भी पढ़ें- इलेक्शन जीता फिर भी नहीं बन पाईं राष्ट्रपति, आयरन लेडी के नाम से मशहूर ये नेता आज है जेल में कैद

बदलाव की बयार तेज़

बिहार में बदलाव की संभावनाओं (change in Bihar) को लेकर कन्हैया आशान्वित हैं। उनके मुताबिक, “पांच साल पहले भी बदलाव का माहौल था, मगर थोड़े अंतर से बात नहीं बन पाई थी। आज हालात और ज्यादा परिपक्व हैं। जनता अब और स्पष्टता से सोच रही है और बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही है।” (political atmosphere in Bihar)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *