WTC Final 2025: कौन रहा हावी साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया, head to head रिकॉर्ड देखें
WTC Final 2025: 11 जून से क्रिकेट का पवित्र तीर्थस्थल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) एक मर्तबा फिर इतिहास रचने को तैयार है। हरे मैदान पर धूप की सुनहरी चादर तनी होगी, हवा में रोमांच की हलचल होगी और दर्शकों की धड़कनें दो क्रिकेट महाशक्तियों साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की अंतिम भिड़ंत के साथ तेज़ होंगी। ये आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2025) केवल एक मुकाबला नहीं बल्कि जुनून, रणनीति और गौरव का संग्राम होगा।
इन दोनों टीमों (SA vs AUS) ने एक सदी से ज्यादा वक्त से एक-दूसरे को चुनौती दी है 1902 में पहली मर्तबा आमने-सामने आए और तब से लेकर अब तक कुल 101 टेस्ट मैच उनके बीच खेले जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में इस भारतीय बल्लेबाज को दिखाना होगा दम, करियर बचाने को आखिरी मौका
आंकड़ों की बात (sa vs aus head to head in test) करें तो ऑस्ट्रेलिया की जीतों का पलड़ा भारी दिखता है: 54 जीत बनाम साउथ अफ्रीका की 26 जीत और 21 मुकाबले बेनतीजा। मगर बीते दस वर्षों में कहानी ने करवट ली है बीते 10 टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका ने 5 मुकाबले जीतकर बढ़त बना ली है, वही ऑस्ट्रेलिया ने 4 में बाज़ी मारी है और 1 मैच ड्रा रहा।
किसने कैसे तय किया फाइनल तक का सफर
साउथ अफ्रीका ने इस WTC चक्र में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 12 में से 8 मैचों में विजय पाई, और प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर रही। टीम की अनुशासित गेंदबाज़ी और उभरते बल्लेबाज़ों का संयोजन उसे फाइनल तक लाया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैचों में से 13 में जीत हासिल कर एक लम्बी, थकाऊ मगर गौरवमयी यात्रा तय की है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 में ये 4 कप्तान नहीं करेंगे captaincy, 2025 में डुबोई थी टीम की लुटिया
ये आकड़े (sa vs aus head to head in test) नहीं संघर्ष की कहानियाँ हैं रन के पीछे भागते पसीने से तर चेहरों की, फॉलोऑन से उबर कर बनाए गए शतकों की और आखिरी सत्र में गिराए गए विकेटों की।
भारत में ऐसे देखें लाइव प्रसारण
हर एक बॉल, हर विकेट और हर चौके-छक्के का रोमांच Star Sports नेटवर्क पर (WTC Final 2025) लाइव देखा जा सकेगा, वही डिजिटल दर्शकों के लिए JioCinema और Hotstar ऐप/वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग की जाएगी।