इंटरनेटइंडियापॉलिटिक्ससरकार

राहुल गांधी के जन्मदिन पर अखिलेश यादव का खास संदेश, कही दिल छू लेने वाली बात

Rahul Gandhi birthday 2025: राजनीतिक गलियारों में आज एक खास हलचल देखने को मिली और इसकी वजह है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन (Rahul Gandhi 55th birthday)। इस मौके पर उन्हें पूरे देश से शुभकामनाएं मिल रही हैं, मगर जिन दो बधाइयों ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, वे हैं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की।

अखिलेश यादव का समावेशी अंदाज़

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से शुभकामना (Akhilesh wishes Rahul Gandhi) संदेश साझा करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi birthday 2025) के सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें- Panchayat Elections में कांग्रेस नहीं लेगी गठबंधन का सहारा, जीत के लिए बनाई ये रणनीति

ये संदेश केवल औपचारिक बधाई नहीं है बल्कि एक संकेत भी है उस राजनीतिक गर्मजोशी और संभावित सहयोग का, जो विपक्षी दलों के ‘INDIA’ गठबंधन  में ( INDIA alliance unity) वक्त वक्त पर दिखती रही है।

जानें अजय राय ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय (UP Congress president Ajay Rai) ने भी राहुल गांधी के लिए दिल से निकली बातों को शब्दों में ढाला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत की जनता की निडर आवाज़, दूरदर्शी नेतृत्व, धैर्य और संकल्प की प्रतिमूर्ति, करुणा से भरपूर, शिव की तरह नफ़रत को पचा जाने वाले हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। बाबा विश्वनाथ जी से आपके दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं।

इस बधाई संदेश में केवल व्यक्तिगत प्रशंसा नहीं है बल्कि ये भी दिखता है कि कांग्रेस में राहुल गांधी की छवि एक स्थायी और प्रेरणादायक नेतृत्वकर्ता की बन चुकी है।

जानें कैसा रहा है राहुल गांधी का राजनीतिक सफ

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ। वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र हैं। राजनीति में उनका आगमन 2004 में अमेठी लोकसभा सीट से हुआ, जहां से वे तीन बार सांसद चुने गए।

  • 2007: कांग्रेस महासचिव बने
  • 2013: पार्टी के उपाध्यक्ष बने
  • 2017: कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला
  • 2019: चुनावी हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

मगर 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की रायबरेली (UP) और वायनाड (केरल) दोनों सीटों से जीत हासिल की। बाद में उन्होंने रायबरेली सीट को चुना, वही वायनाड से अब उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सांसद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *