तेजू भैया को जिताने पहुंच गईं बिहार, जानें ये खूबसूरत कन्या कौन
bihar election 2025 latest news: बिहार इलेक्शन में इस बार दो धड़ों में बटी लालू परिवार की खूब चर्चा है। जहां एक और बेटी तेजस्वी पिता की पार्टी का झंडा लिए आगे चल रहे हैं। वहीं वैशाली के मवा से नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के साथ तेज प्रताप सिंह ने हुंकार भरी है। नामांकन भरने के बाद से ही तेज प्रताप के समर्थन में परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। मां राबड़ी देवी भी केवल बातों से ही उनका समर्थन कर पाई। इसी बीच तेज प्रताप यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंची एक युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हर किसी की नजरें इस युवती पर ठहर गई। चर्चा उठी कि आखिर यह युवती है कौन?
बता दें यह युवती एक्ट्रेस पाखी हेगड़े है। पाखी हेगड़े ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत हिंदी टीवी सीरियल मैं बनूंगी मिस इंडिया से की थी। पाखी बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है। मगर मुख्य रूप से उन्हें भोजपुरी फिल्मों से पहचान मिली। पाखी दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी के साथ पवन सिंह जैसे कई बड़े सितारों के साथ हिट फिल्में दे चुकी है। अभिनय के अलावा पाखी निर्माता भी है। पाखी ने एक्टर उमेश हेगड़े से शादी की थी। हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया। पाखी हेगड़े की दो बेटियां आशना और खुशी हैं जिनके साथ वह मुंबई में रहती हैं।
बिहार से है गहरा संबंध
हालांकि मुंबई में रहने के बावजूद पाखी का बिहार से गहरा संबंध है। अदाकारा अपने इंटरव्यूज में कई बार इस बात को दोहरा चुकी हैं कि उन्होंने कई भाषाओं में अभिनय किया है। मगर बिहार से उनका खास जुड़ाव रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री ने ही पाखी को नई पहचान दी थी। पाकी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी अदाकारा हैं।
अब अखिलेश की तरकीब आजमा रहे तेजस्वी, बिहार में अपनाई ये जीत वाली रणनीति
हेगड़े का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया जब वह तेज प्रताप यादव के लिए वोट मांगने के लिए जनता के बीच पहुंची। पाखी ने इस दौरान रसूलपुर मुबारक पंचायत से मिर्जापुर यादव टोला में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने तेज प्रताप यादव के साथ रोड शो भी किया। पाखी ने लोगों से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद देने की अपील की।

पाखी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने मुआ का नाम भारत के मानचित्र पर रोशन किया है और इसे आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने तेज प्रताप यादव के साथ पंचायतों का दौरा किया। अपने संबोधन में पाखी ने मुआ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को तेज प्रताप यादव का अहम योगदान बताया। जनपद सभा के बाद तेज प्रताप यादव और पाखी हेगड़े ने मवा प्रखंड क्षेत्र की डगरू, खुशहर और समसपुर सहित विभिन्न पंचायतों का दौरा किया।
बिहार चुनाव में बगावत की आंधी, एनडीए और महागठबंधन के भीतर उठी विद्रोह की लहर
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, पूर्व उपमुख सत्येंद्र यादव, प्रदेश महासचिव अनिल चौधरी और आनंद प्रकाश सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। परिवार के सपोर्ट के बिना तेज प्रताप यादव बिहार चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। हालांकि यह देखना होगा कि क्या लालू यादव के आशीर्वाद के बिना तेज प्रताप यादव बिहार चुनाव में जीत पाते हैं या नहीं।


Pingback: Mokama Assembly constituency 2025: अनंत सिंह की संपत्ति कितनी