इंटरनेटसाइक्लिंगस्पोर्टस्पोर्ट्स

हैदराबाद से मिली करारी हार, लेकिन ‘बेबी एबी’ की धमाकेदार एंट्री ने बटोरी सुर्खियां

आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है मगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बीते 25 अप्रैल को एक और झटका लगा जब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विरुद्ध टूर्नामेंट की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मगर इस मुकाबले में एक नाम था जिसने हार के बावजूद सभी का ध्यान खींचा – डेवाल्ड ब्रेविस जिन्हें क्रिकेट जगत में ‘बेबी एबी’ के नाम से जाना जाता है।

चेन्नई की लड़खड़ाती शुरुआत

हैदराबाद के विरुद्ध टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। महज़ 47 रन के स्कोर पर टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। उम्मीद थी कि कोई सीनियर बल्लेबाज़ पारी को संभालेगा मगर नतीजा इसके बिल्कुल उलट रहा। मध्यक्रम पूरी तरह विफल रहा और टीम 154 रन पर ही ढेर हो गई।

तूफानी अंदाज़ में चमके बेबी एबी

ऐसे समय में जब टीम संकट में थी ब्रेविस ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। CSK की ओर से पहला ही मैच खेल रहे 21 वर्षीय इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने महज़ 25 गेंदों पर 42 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट रहा 168 – यानी हर गेंद पर रन बनाने की भरपूर कोशिश!

एबी डिविलियर्स से तुलना यूं ही नहीं की जाती – ब्रेविस के शॉट्स में वही फ्लेयर वही आक्रामकता और आत्मविश्वास झलकता है जिसने उन्हें ‘बेबी एबी’ का खिताब दिलाया।

कप्तान धोनी भी हुए मुरीद

मैच के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रेविस की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बैटिंग की। हमें मध्यक्रम में कुछ ऐसा ही करने की ज़रूरत है। मिडिल ओवर्स में हम स्पिनरों के खिलाफ़ रन नहीं बना पा रहे हैं और यहीं हमारी कमजोरी नज़र आ रही है। धोनी ने इशारों ही इशारों में बाकी बल्लेबाज़ों को भी साफ संदेश दे दिया कि यदि जीतना है तो अब प्रदर्शन दिखाना होगा।

अनसोल्ड से स्टार बनने की कहानी

डेवाल्ड ब्रेविस की आईपीएल जर्नी इस सीज़न से पहले कुछ खास नहीं रही। मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था मगर किस्मत को कुछ और मंज़ूर था। CSK ने उन्हें चोटिल गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2.2 करोड़ रुपये में साइन किया और उन्होंने पहले ही मैच में अपने चयन को सही साबित कर दिया।

इससे पहले ब्रेविस मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं मगर CSK के रंग में उन्होंने कुछ और ही रंग भर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *