लखनऊ में ‘पिंक वेव’ का आयोजन, ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प
EELA INDIA Reporter
Lucknow. शहर में रविवार को ‘पिंक वेव’ नामक ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को यह संदेश देना था कि प्रारंभिक जांच से इस बीमारी से जीवन बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे वॉकाथॉन से हुई। जिसे प्रधान सचिव उद्योग आलोक कुमार, प्रधान सचिव योजना आलोक कुमार तथा डीसीपी वूमेन सेल, ममता रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसजीपीजीआई के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
वॉकाथॉन में 300 से अधिक लोगों ने लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय की। इसके बाद सुबह 8 बजे विंटेज कार रैली का शुभारंभ हुआ, जो लोहिया पथ होते हुए लखनऊ गोल्फ ड्राइविंग रेंज और प्रैक्टिस एरिया पर जाकर समाप्त हुई। इसके बाद वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महिला को मासिक ‘ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन’ करना चाहिए और 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को सालाना ब्रेस्ट स्क्रीनिंग अवश्य करानी चाहिए।
डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा कि ब्रेस्ट में बिना दर्द की कोई भी गाँठ अनदेखी नहीं करनी चाहिए और तुरंत किसी योग्य चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि यह बीमारी शुरुआती चरण में पकड़ी जाए तो अधिकतर मामलों में पूरी तरह ठीक हो सकती है।
इस ‘पिंक वेव’ अभियान को नागरिकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और यह संदेश सफलतापूर्वक दिया गया कि ब्रेस्ट कैंसर को पराजित करने की कुंजी…जागरूकता, आत्म-निरीक्षण और समय पर उपचार है।

