Bihar Politics: NDA या महागठबंधन, किसकी होगी सरकार? सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करीब आते ही (Bihar Politics) निरंतर गर्माती जा रही है। (NDA) और (Grand Alliance) यानी (India Block) दोनों ही अपनी (Election Strategy) को धार दे रहे हैं। वहीं ताज़ा (JVC Survey) ने यह साफ कर दिया है कि मुकाबला भले ही एनडीए के पक्ष में दिखाई दे रहा है, लेकिन कई सीटों पर (Close Competition) बना हुआ है।
NDA को बढ़त, लेकिन आसान नहीं राह
(JVC Survey) के मुताबिक़ (NDA) गठबंधन 245 में से 136 (Seats) पर जीत दर्ज कर सकता है। इसमें (BJP) को 64 सीटें और 17 पर बढ़त, जबकि (JDU) को 29 सीटें और 2 पर बढ़त दिख रही है। एनडीए के सहयोगी दलों के खाते में भी 18 सीटें जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- PM, CM और मंत्रियों की कुर्सी पर खतरा; जानें क्या है 130वां संविधान संशोधन विधेयक की खासियत
वहीं दूसरी तरफ़ (Grand Alliance) यानी (India Block) को 75 सीटों की संभावना जताई गई है। इसमें (RJD) को 37 सीटें और 15 पर बढ़त, (Congress) को 8-10 सीटें, (CPI ML) को 7 सीटें और अन्य सहयोगियों को 5 सीटें मिल सकती हैं।
नई ताक़त के रूप में जन सुराज पार्टी
(Jan Suraj Party) इस बार पहली बार कुछ सीटों पर मज़बूती से उभर रही है। खासकर (Young Voters) और (New Voter Class) का रुझान वाम दलों से खिसककर जन सुराज की तरफ दिख रहा है। सर्वे का अनुमान है कि पार्टी को इस बार 2 सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक का बड़ा दांव: गिर सकती है केंद्र सरकार, NDA से समर्थन वापस ले सकते हैं नायडू
वोट शेयर का गणित
- (NDA) (BJP+JDU): 42-46%
- (Grand Alliance): 37-41%
- (Jan Suraj Party): 9-11%
- अन्य (AIMIM, BSP, आदि): 7-8%
ये आंकड़े बताते हैं कि (Vote Percentage) और (Vote Share) में बहुत बड़ा अंतर नहीं है। ऐसे (Bihar Politics) में करीब 26 सीटें ऐसी हैं जहाँ परिणाम किसी भी तरफ़ जा सकते हैं और वही चुनाव का पासा पलट सकती हैं।
ये भी पढ़ें- धनखड़ vs राधाकृष्णन: जानें दोनों में क्या फर्क है, चर्चा में बीजेपी का फैसला
क्षेत्रीय समीकरण और प्रभाव
- (Tirhut) (49 सीटें): NDA 35, महागठबंधन 11, कांटे की 3
- (Seemanchal) (24 सीटें): NDA 10, महागठबंधन 10, (AIMIM) 3, कांटे की 1
- (Mithila) (42 सीटें): NDA 31, महागठबंधन 7, (Jan Suraj Party) 1, कांटे की 3
- (Magadh) (50 सीटें): NDA 21, महागठबंधन 24, कांटे की 5
- (Bhojpur) (55 सीटें): NDA 24, महागठबंधन 20, (Jan Suraj Party) 1, (BSP) 1, कांटे की 9
- (Ang) (23 सीटें): NDA 15, महागठबंधन 3, कांटे की 5
ये (Regional Equations) साफ संकेत देते हैं कि हर इलाक़े में अलग-अलग मुद्दे चुनावी बहस को प्रभावित करेंगे।
अहम चुनावी मुद्दे क्या क्या
- (Law and Order): 26.9%
- (Caste Census): 23.5%
- (Unemployment): 21.2%
- (Operation Sindoor Case): 14.4%
- (Vote Theft): 14%
नेताओं के बयान और उनके दावे
(JDU) का कहना है कि “नीतीश हैं तो निश्चित है” यानी (Nitish Kumar) ही विकास की गारंटी हैं। वहीं (RJD) और (Tejashwi Yadav) का कहना है कि सबसे बड़ा सवाल (Vote Theft) रोकना और (Unemployment) दूर करना है। दूसरी ओर (Congress), (CPI ML), (AIMIM) और (BSP) जैसी पार्टियाँ भी मुद्दों और (Competition on Seats) को लेकर एक्टिव हैं।


Pingback: jagdeep dhankhar pension- अब क्या कर रहे हैं धनखड़
Pingback: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP और नीतीश का गठबंधन क्यों है महत्वपूर्ण
Pingback: Rahul Gandhi hydrogen bomb वाले बयान से बीजेपी टेंशन बढ़ी